'यह विश्वास और जुनून का प्रतीक' भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के बाद बोले विराट कोहली 

‘यह विश्वास और जुनून का प्रतीक’ भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के बाद बोले विराट कोहली 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा रन-चेज हासिल किया है। 

AUS W vs IND W (Image Credit- Twitter X)
AUS W vs IND W (Image Credit- Twitter X)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी महिला वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज रन हासिल किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 339 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य भारतीय टीम के सामने जीत के लिए रखा। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इस टारगेट को 48.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आईं जेमिमा राॅड्रिग्स 127* रन बनाकर नाबाद रहीं, तो हरमनप्रीत कौर ने भी 89 रनों की कप्तानी पारी खेली।

दूसरी ओर, भारतीय टीम की इस शानदार व ऐतिहासिक जीत पर पूर्व भारतीय कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने प्रतिक्रिया दी है। कोहली ने भारतीय महिला टीम की इस जीत को विश्वास और जुनून करार दिया है।

भारत की जीत पर विराट कोहली ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में पांच विकेट से जीत के बाद, विराट कोहली ने आज 31 अक्टूबर को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में कोहली ने लिखा- ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत प्रतिद्वंदी पर हमारी टीम की क्या ही शानदार जीत! लड़कियों ने शानदार पीछा किया और जेमिमा ने एक बड़े मैच में शानदार प्रदर्शन किया। दृढ़ता, विश्वास और जुनून का सच्चा प्रदर्शन। शाबाश, टीम इंडिया!

देखें विराट कोहली का यह ट्वीट

भारत का सामना साउथ अफ्रीका से

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकाॅर्ड जीत हासिल करने के बाद, भारतीय टीम का सामना अब आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मैच में 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका से सामना होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच इसी मैदान पर खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि वर्ल्ड कप ट्राॅफी जीतने से सिर्फ एक कदम दूर खड़ी टीम इंडिया, फाइनल मैच में कैसा प्रदर्शन करने वाली है?

close whatsapp