विराट कोहली पर लगा 12 लाख का जुर्माना चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली पर लगा 12 लाख का जुर्माना चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद

Virat Kohli
Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में 24 वां मैच रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर और चेन्नई सुपर किंग्स के बेच में खेला गया और यह सीजन का अब तक सबसे बड़ा मैच था यह कहना गलत नहीं होगा क्योंकिं फैन्स को महेंद्र सिंह धोनी का वही पुराना रूप देखने को मिला जिसका उन्हें काफी लम्बे समय से इंतज़ार था.

विराट कोहली के लिए इस मैच में कुछ भी ख़ास नहीं बीता पहले वह बल्ले से सिर्फ 18 रन ही इस मैच में बना इसके बाद भी टीम ने 20 ओवर का खेल खत्म होने के बाद मैच में 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था जो चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए आसान नहीं होने वाला था लेकिन जब मैदान में मौजूद हों धोनी तो कैसे हो सकती थी अनहोनी और उन्होंने इस मैच में सिर्फ 34 गेंदों में 70 रन की नाबाद पारी खेली और इस पारी में उन्होंने 7 छक्के लगायें जिसमें विनिंग छक्का भी शामिल था और इस वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस सीजन में अपनी 5 वीं जीत को दर्ज किया.

विराट पर लगा जुर्माना

आरसीबी टीम की इस मैच में इतनी बुरी हार के बाद कप्तान विराट कोहली के लिए मैच के बाद एक और बुरी खबर इंतज़ार कर रही थी जो धीमी गति के कारण गेंदबाजी करना था और मैच रेफरी ने इस मामले में विराट के उपर 12 लाख का जुर्माना लगाया. ऐसा पहली बार हुआ है कि विराट को इतनी बड़ी सज़ा मिली हो. इस मैच के दौरान विराट को काफी मेहनत करनी पड़ी अपने गेंदबाजों के कारण लेकिन फिर भी उन्होंने सभी को निराश करने का काम किया.

हाँ कुछ कमी है

इस मैच के खत्म होने के बाद विराट कोहली काफी निराश दिखे और कहा कि “यदि हम 200 रनों का भी बचाव नहीं कर सकते है तो कहीं ना कहीं हमारी ये सबसे बड़ी समस्या है और ये समय काफी हर्ट करता है लेकिन ये एक काफी अच्छा मैच था.”

close whatsapp