वीडियो: जब प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद बच्चों की तरह स्टेज से भागे विराट - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: जब प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद बच्चों की तरह स्टेज से भागे विराट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में विराट कोहली ने 63 रनों की पारी खेली।

Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

विराट कोहली ने रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे T20I के बाद प्रेजेंटेशन शो के दौरान अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मजाक-मस्ती करते दिखे। 33 वर्षीय विराट को उनकी 63 रनों  शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इस बीच अवॉर्ड लेकर जब विराट वापस अपने साथी खिलाड़ियों के पास लौट रहे थे, तब उन्होंने एक ऐसी हरकत की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और जब से ऑलराउंडर आरसीबी में शामिल हुए हैं, तब से उनकी दोस्ती और भी मजबूत हो गई है। कोहली का ये हरकत देख ग्लेन मैक्सवेल भी काफी हंसते हुए दिखे। विराट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा है।

यहां देखिए विराट कोहली का वो वीडियो

विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच में आसान जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। 187 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 30 रनों तक केएल राहुल और रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था।

इस वक्त शानदार लय में नजर आ रहे हैं कोहली

इसके बाद विराट और सूर्यकुमार यादव ने शतकीय साझेदारी कर स्कोर 134 रनों तक पहुंचाया। सूर्यकुमार यादव 36 गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हार्दिक पांड्या ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 16 गेंद पर नॉटआउट 25 रन बनाए। विनिंग चौका भी हार्दिक के बल्ले से निकला।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में नाकाम रहने के बाद, कोहली ने एक बार फिर एक निर्णायक मुकाबले में वापसी की और महत्वपूर्ण 64 महत्वपूर्ण रन बनाए। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले विराट का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। एशिया कप 2022 से लेकर अब तक वो T20I में 4 अर्धशतक लगा चुके हैं।

close whatsapp