ऐसे तो हमेशा के लिए टीम इंडिया से गायब हो जाएंगे संजू सैमसन! - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऐसे तो हमेशा के लिए टीम इंडिया से गायब हो जाएंगे संजू सैमसन!

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में फेल हुए संजू सैमसन।

Image Credit-Twitter/Sony Liv
Image Credit-Twitter/Sony Liv

टीम इंडिया से संजू सैमसन को कई मौके मिले, फिर वो चाहे वनडे हो या फिर टी-20। लेकिन हर बार संजू का बल्ला शांत ही रहा, ऐसे में आगे के लिए संजू की जगह खतरे में पड़ सकती है और उनकी जगह कोई भी आसानी से ले सकता है।

संजू सैमसन के लिए टी-20 वर्ल्ड कप का सपना अधूर रह गया तो?

वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के लिए संजू सैमसन टीम इंडिया का हिस्सा है, लेकिन वनडे के बाद होने वाली टी-20 सीरीज में इस खिलाड़ी का नाम नहीं है। दूसरी ओर टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम थी, लेकिन इस सीरीज से संजू को बाहर कर दिया गया है।

संजू सैमसन के करियर पर ग्रहण ना लग जाए

*वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में फेल हुए संजू सैमसन।
*संजू सैमसन एक बार फिर से मौके को नहीं भूना पाए।
*संजू के बल्ले से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में निकले 12 रन।
*टीम में जगह बनाए रखना होगा अब संजू के लिए काफी मुश्किल।

संजू ने अभ्यास से जुड़ा पोस्ट किया था कुछ दिनों पहले साझा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)

इस खिलाड़ी के लिए आगे का सफर हो जाएगा मुश्किल

टीम इंडिया में अपनी जगह को बनाए रखना काफी मुश्किल होता है, खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जिन्हें लगातार मौके मिल रहे हो और फिर भी वो फ्लॉप हो रहे हो।

*बतौर विकेटकीपर पहले से पंत ने कर रखी है अपनी जगह पक्की।
*ईशान किशन भी लगातार बने रहते हैं टीम इंडिया के साथ।
*हाल ही में वापसी कर दिनेश कार्तिक ने अपनी दावेदारी की है पेश।
*ऐसे में संजू के लिए जगह बचाए रखना होगा काफी मुश्किल।

close whatsapp