प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने ये क्या बोल डाला? - क्रिकट्रैकर हिंदी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने ये क्या बोल डाला?

कप्तान कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये क्या हो गया?

Virat Kohli speaking. (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli speaking. (Photo Source: Twitter)

तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया की तरफ आलोचना हो रही है, इस बीच मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का एक अलग अंदाज देने को मिला। हमेशा आक्रमक तरीके से जवाब देने वाले कप्तान कोहली इस बार थोड़े शांत दिखे और पत्रकार के सवाल पर काफी सहजता से जवाब भी दिया, जिसके बाद विराट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले विराट कोहली?

कोरोना के चलते क्रिकेट में कई बदलाव आए हैं और अब हर मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी अलग तरीके से होती है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तीसरे टेस्ट मैच की हार के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले रहे थे और लगातार पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। इसी बीच एक पत्रकार ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिसके जवाब में विराट कोहली कुछ ज्यादा नहीं बोल पाए।

*प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली शॉट सेलेक्शन को लेकर बोल रहे थे।
*तभी बीच में एक पत्रकार ने विराट को टोका और बीच में बोलना शुरू कर दिया।
*पत्रकार ने विराट से कहा- बैकफुट पर कम खेलने से टीम इंडिया ने रन बनाने के मौके गंवा दिए।
*इसके जवाब में विराट ने पत्रकार से कहा- ओके थैंक्स।

यहां देखें प्रेस कॉन्फ्रेंस का वायरल वीडियो

टीम इंडिया को मिली करारी हार

दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया उत्साह से लबरेज थी, लेकिन तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने वापसी करते हुए टीम इंडिया को मात दे दी। मेजबान टीम ने ये मैच 1 पारी और 76 रनों से जीता और इस जीत के बाद टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। वहीं, अब टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा।

close whatsapp