'किंग' कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जड़ा 76वां शतक - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘किंग’ कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जड़ा 76वां शतक

यह उनका टेस्ट क्रिकेट में 29वां शतक है जबकि सभी प्रारूपों को मिलाकर यह उनका 76वां शतक है।

Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया। बता दें, यह उनका टेस्ट क्रिकेट में 29वां शतक है जबकि सभी प्रारूपों को मिलाकर यह उनका 76वां शतक है।

तमाम लोग यह देखकर काफी खुश हैं कि विराट कोहली अब अपने पुरानी लय में वापस आ चुके हैं। विराट कोहली ने इस मैच में काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा किया। यह भारतीय बल्लेबाज का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है और उन्होंने इसमें शतक जड़ और भी उपलब्धि हासिल की है।

बता दें, पहले टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने एक पारी और 141 रनों से अपने नाम किया था। उस मैच में भी कोहली ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 182 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 76 रन बनाए थे। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि पहले टेस्ट में कोहली अपना शतक पूरा करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आखिरकार कोहली ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और दूसरे टेस्ट में यह जबरदस्त शतक जड़ा। इसी के साथ कई लोगों ने उनके शतक के पूरे होने को लेकर ट्विटर पर जमकर बधाई दी है।

विराट कोहली के शतक के पूरे होने को लेकर कई लोगों ने ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/ACHINTYA__666/status/1682399750111522816?s=20

बता दें, विराट कोहली ने अपना यह शतक 180 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने अपना शतक पूरा करने तक 10 चौके जड़े है। जैसे ही कोहली ने अपना शतक पूरा किया भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने खड़े होकर और ताली बजाकर उनकी जमकर प्रशंसा की।

मैच की बात की जाए तो भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने टीम को काफी अच्छी शुरुआत दी थी। जहां एक तरफ यशस्वी जायसवाल ने 74 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा ने 143 गेंदों में 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेली।

कोहली भी अपने शतक से काफी खुश होंगे। अब देखते हैं कि क्या भारतीय टीम इस दूसरे टेस्ट को भी अपने नाम कर सकती है या वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट को जीतकर इस सीरीज में 1-1 की बराबरी करती है।

close whatsapp