‘किंग’ कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जड़ा 76वां शतक
यह उनका टेस्ट क्रिकेट में 29वां शतक है जबकि सभी प्रारूपों को मिलाकर यह उनका 76वां शतक है।
अद्यतन - Jul 21, 2023 8:20 pm

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया। बता दें, यह उनका टेस्ट क्रिकेट में 29वां शतक है जबकि सभी प्रारूपों को मिलाकर यह उनका 76वां शतक है।
तमाम लोग यह देखकर काफी खुश हैं कि विराट कोहली अब अपने पुरानी लय में वापस आ चुके हैं। विराट कोहली ने इस मैच में काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा किया। यह भारतीय बल्लेबाज का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है और उन्होंने इसमें शतक जड़ और भी उपलब्धि हासिल की है।
बता दें, पहले टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने एक पारी और 141 रनों से अपने नाम किया था। उस मैच में भी कोहली ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 182 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 76 रन बनाए थे। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि पहले टेस्ट में कोहली अपना शतक पूरा करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आखिरकार कोहली ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और दूसरे टेस्ट में यह जबरदस्त शतक जड़ा। इसी के साथ कई लोगों ने उनके शतक के पूरे होने को लेकर ट्विटर पर जमकर बधाई दी है।
विराट कोहली के शतक के पूरे होने को लेकर कई लोगों ने ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया:
Century no 76 for King Kohli 🔥
First Batsman to score a Hundred on 500th match ❤️@imVkohli • #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/wNisr4SXgv
— Rajan kumar ravi (@Rajan_ravi62) July 21, 2023
https://twitter.com/ACHINTYA__666/status/1682399750111522816?s=20
Bow down to the king 👑
💯 #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/Pl6JWSSyWa
— Simply_Savan ♛ॐ (@isavan_mistry) July 21, 2023
#ViratKohli𓃵 76 💯 Virat Goatli
— Vishal Sharma (@vishal29vs) July 21, 2023
#ViratKohli𓃵 #ViratKohli
My man completes his 500th International Match with stunning 76th Century with his Shot .
Protect K-76 Accomplished
ViratKohli 76th TON
In less than 12 Hours India’s 2 Most successful Project K
DREAN DAY TO REMEMBER 🔥🎯 pic.twitter.com/xboawzDjSg— Chandu Nayak Rathod (@gchandujadhav) July 21, 2023
A 💯 in 500th international match 🔥❤️🔥 #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/fU6wPIAQ8k
— thisz_rohit (@thisz_rohit) July 21, 2023
King Kohli ❤️
When Kohli scores a ton , everything looks so good.#ViratKohli𓃵 #KingKohli #indiavsWI pic.twitter.com/VrZmSHfV05— Mangesh yadav (@Mangeshyadav09) July 21, 2023
💯 for the King in his 500 th international game #ViratKohli𓃵 #kingkohli #indvswi
The man
The myth
The legend76 international hundreds 😮just wow 😮
— Girish Rayamane (@Girish_Rayamane) July 21, 2023
#ViratKohli𓃵
Greatest of all time.
Congratulation to 7️⃣6️⃣ century.
My Idol❤️ pic.twitter.com/OfcLpdBrgV— Rõhît Dîxît (@Rohit__2612) July 21, 2023
Congratulations @imVkohli
29th test century #INDvWI #ViratKohli𓃵— Satyabrat Das (@ImSatya16_) July 21, 2023
बता दें, विराट कोहली ने अपना यह शतक 180 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने अपना शतक पूरा करने तक 10 चौके जड़े है। जैसे ही कोहली ने अपना शतक पूरा किया भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने खड़े होकर और ताली बजाकर उनकी जमकर प्रशंसा की।
मैच की बात की जाए तो भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने टीम को काफी अच्छी शुरुआत दी थी। जहां एक तरफ यशस्वी जायसवाल ने 74 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा ने 143 गेंदों में 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेली।
कोहली भी अपने शतक से काफी खुश होंगे। अब देखते हैं कि क्या भारतीय टीम इस दूसरे टेस्ट को भी अपने नाम कर सकती है या वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट को जीतकर इस सीरीज में 1-1 की बराबरी करती है।