SA vs IND: दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली ने अभ्यास सत्र के दौरान रवि अश्विन को जड़ा गगनचुंबी छक्का, आप भी देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND: दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली ने अभ्यास सत्र के दौरान रवि अश्विन को जड़ा गगनचुंबी छक्का, आप भी देखें वीडियो

PTI के जर्नलिस्ट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ नेट्स में काफी अच्छे शॉट्स खेल रहे हैं।

Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली 3 जनवरी से शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। पहले टेस्ट मैच को भारतीय टीम अपने नाम नहीं कर पाई थी। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

हालांकि अब दूसरे टेस्ट मैच को भारतीय टीम जरूर अपने नाम करना चाहेगी। PTI के जर्नलिस्ट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ नेट्स में काफी अच्छे शॉट्स खेल रहे हैं। विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज की एक गेंद पर मिड विकेट की ओर काफी अच्छा शॉट खेला। यही नहीं अनुभवी बल्लेबाज ने रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ एक लंबा छक्का भी जड़ा।

बता दें, पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली ने 76 रन बनाए थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के खिलाफ काफी अच्छी पारी खेली लेकिन किसी अन्य खिलाड़ी का साथ न मिलने की वजह से भारतीय टीम पहले टेस्ट को अपने नाम नहीं कर पाई। हालांकि अब उनकी निगाहें दूसरे टेस्ट को जीतने पर होगी।

यह रही वीडियो:

सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ओर से बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और पहली पारी में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा था। भारतीय टीम के लिए सबसे निराशाजनक बात यह है कि केएल राहुल और विराट कोहली के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज इस समय फॉर्म में नहीं है। यही नहीं टीम के गेंदबाज भी अच्छी गेंदबाजी करने में नाकाम रहे हैं।

पहले टेस्ट के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी अन्य गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाया था। फिलहाल दोनों टीमों की निगाहें दूसरे टेस्ट मैच पर होगी जिसकी शुरुआत 3 जनवरी से हो रही है। अब देखना यह है कि क्या भारतीय टीम दूसरे टेस्ट को अपने नाम कर पाती है या नहीं या दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज को जीत जाती है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए