टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर विराट कोहली-गांगुली की हुई मुलाकात! - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर विराट कोहली-गांगुली की हुई मुलाकात!

ओमान में 17 अक्टूबर से होगा टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज।

India’s Virat Kohli(R)and former captain Saurav Ganguly (Photo credit should read STR/AFP/Getty Images)
India’s Virat Kohli(R)and former captain Saurav Ganguly (Photo credit should read STR/AFP/Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर अब उलटी गिनती शुरू हो गई है, क्रिकेट के इस महाकुंभ को लेकर कई देशों ने अपनी टीमों का ऐलान भी कर दिया है। वहीं अब वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय टीम से भी एक खबर सामने आई है, जो ये बताने के लिए काफी है कि टीम ने अब इसकी तैयार शुरू कर दी है।

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर कप्तान विराट से मिले BCCI के वरिष्ठ लोग?

टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड का दौरा कर रही है, जहां टीम मेजबान के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। अभी सीरीज के 2 मैच हो चुके हैं और तीसरा मैच 25 अगस्त से खेला जाएगा। वहीं इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार टी-20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI के वरिष्ठ लोग कप्तान कोहली से मिले थे।

*BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की थी विराट के साथ बैठक।
*लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान के टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर हुई थी दिग्गजों के बीच बैठक।
*बैठक के दौरान फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप के रोड मैप को लेकर हुई चर्चा।
*आईपीएल फेज-2 के बाद होगी वर्ल्ड कप की शुरूआत।

कहां हो रहा है इस बार का वर्ल्ड कप?

कोरोना के चलते इस साल भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को अब यूएई में कराया जाएगा, साथ ही इस बार वर्ल्ड कप के कुछ मैच ओमान में भी खेले जाएंगे। वहीं वर्ल्ड कप की शुरूआत आईपीएल के बाद होगी, आपको बता दें कि आईपीएल का फेज-2 भी यूएई में ही हो रहा है।

*ओमान में 17 अक्टूबर से होगा वर्ल्ड कप का आगाज।
*14 नवंबर को खेला जाएगा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच।
*24 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान के साथ दुबई में खेलेगा अपना पहला मैच।
*31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगी भारत, 3 नवंबर को अफगानिस्तान से होगा मुकाबला।

close whatsapp