विराट कोहली

VIRAL VIDEO: धर्मशाला पहुंचते ही बाहर आया किंग कोहली का पंजाबी अवतार

IPL 2024 में इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं विराट कोहली।

Virat Kohli speaking Punjabi. (Photo Soruce: X(Twitter)
Virat Kohli speaking Punjabi. (Photo Soruce: X(Twitter)

स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर के कई युवा क्रिकेटरों पर बड़ा प्रभाव रहा है। आज के समय में हर उभरता हुआ क्रिकेटर विराट जैसा बल्लेबाजी करना चाहता है, उनके जैसा बनना चाहता है। इसलिए जब भी विराट किसी भी स्टेडियम पहुंचते हैं तो वहां उनसे मिलने के लिए युवा क्रिकेटर्स की लाइन लग जाती है। ऐसा ही कुछ नजारा हाल ही में धर्मशाला में देखने को मिला।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपना अगला मैच नौ मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। टीम मैच के लिए धर्मशाला पहुंच भी गई है। वहां पहुंचने के बाद विराट कोहली का एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें कोहली एक दम मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं, जो भी इस वीडियो को देखेगा वो जरूर हंसेगा।

जब फैंस को दिखा विराट कोहली का पंजाबी अवतार

धर्मशाला पहुंचते ही कोहली का अंदर से पंजाबी रूप बाहर आ गया। कोहली पंजाबी भी अच्छी-खासी बोलते हैं और वह पंजाबी भी हैं। धर्मशाला में फैंस ने उनसे पंजाबी में बात की तो कोहली ने दिल खोलकर उनसे पंजाबी में बात की और फैंस को ऑटोग्राफ देकर उनकी इच्छी भी पूरी की। कोहली फैंस से बात करते हुए काफी मस्ती के मूड में दिखे और जमकर हंसी मजाक किया। उनका ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि, कोहली की टीम भले ही इस समय खराब दौर से गुजर रही हो लेकिन बल्ले से वो शानदार फॉर्म में हैं। कोहली इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 11 मैच खेले हैं और 542 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक निकले हैं। हालांकि उनकी टीम का प्रदर्शन इस सीजन निराशाजनक रहा है।

टीम ने कुल 11 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ चार में जीत मिली है। आपको बता दें कि अगर RCB को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो वह अब एक भी गेम नहीं हार सकती। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स 11 मैचों में आठ अंकों के साथ टेबल में आठवें स्थान पर है। ऐसे में प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उनका जीतना भी बेहद जरूरी है।

close whatsapp