एशिया कप 2023 सामने है और विराट कोहली अपने बालों को स्टाइल देने में लगे हुए हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2023 सामने है और विराट कोहली अपने बालों को स्टाइल देने में लगे हुए हैं

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है।

Virat Kohli (Pic Source-INSTAGRAM)
Virat Kohli (Pic Source-INSTAGRAM)

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया कप 2023 से पहले अपने नए हेयरस्टाइल की तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया। बता दें, एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय टीम ने भी एशिया कप 2023 के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। वो इस समय अलूर, बैंगलोर में है जहां 5 दिनों का कैंप आयोजित किया गया है। एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने नए लुक की तस्वीर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया।

विराट कोहली को हेयर स्टाइलिस्ट अल्फाद अहमद के साथ अपने नए हेयरकट को दिखाते हुए देखा गया और उन्होंने उनके प्रति आभार व्यक्त किया। विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की। उन्होंने लिखा कि, ‘हमेशा काफी अच्छा काम करते हैं अल्फाद अहमद।’

Virat Kohli Instagram Story
Virat Kohli Instagram Story

एशिया कप 2023 का अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम को अपना एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ कैंडी में 2 सितंबर को खेलना है। अगर भारतीय टीम को एशिया कप 2023 में जीत दर्ज करनी है तो विराट कोहली का बल्ला चलना बेहद जरूरी है। उनके अलावा रोहित शर्मा को भी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।

भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अपनी चोट से ठीक होकर वापस टीम से जुड़ चुके हैं। हाल ही में समाप्त हुई आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। एशिया कप 2023 की भारतीय टीम का कप्तान रोहित शर्मा को नियुक्त किया गया है जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है। तमाम भारतीय फैंस यही चाह रहे होंगे कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करें और एशिया कप 2023 की ट्रॉफी को अपने नाम करें।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए