केपटाउन टेस्ट में कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए जानबूझकर आउट हुए मयंक अग्रवाल
कगिसो रबाडा की गेंद पर डिफेंसिव शॉट खेलकर आउट हुए केएल राहुल।
अद्यतन - जनवरी 11, 2022 7:25 अपराह्न

क्रिकेट के खेल में बहुत संयोग देखने को मिलते हैं। और, ऐसा ही एक संयोग दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच केपटाउन में तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के दौरान देखने को मिला। जब भारतीय पारी का 13 वां ओवर शुरू हुआ, तब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना हेलमेट पहन रखा था और ड्रेसिंग रूम में अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे थे। और उस समय भारत एक विकेट गंवा चूका था।
ठीक उसके एक गेंद बाद मयंक अग्रवाल को कगिसो रबाडा ने आउट किया। एक गुड लेंथ की गेंद पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने रक्षात्मक शॉट खेला, गेंद उनके बल्ले के बाहरी किनारे पर लगी और एडिन मारक्रम ने स्लिप कॉर्डन में शानदार कैच पकड़ा।
यहां देखिए विराट कोहली का वह वीडियो
— Sunaina Gosh (@Sunainagosh7) January 11, 2022
जब मयंक अग्रवाल आउट हुए, तब भारत का स्कोर 33/2 पर था, लेकिन अनुभवी चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की। कप्तान कोहली क्रीज पर टिकने के लिए काफी सतर्क होकर बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं। कोहली-पुजारा की जोड़ी ने 62 रनों की साझेदारी की, लेकिन लंच के बाद पुजारा ने मार्को जेनसेन को विकेटकीपर के हाथों लपका और 43 रन पर आउट हो गए।
उसके कुछ देर ही बाद कगिसो रबाडा ने अजिंक्य रहाणे को सिर्फ 9 रन पर आउट कर दिया और देखते ही देखते भारतीय पारी एक बार फिर पटरी से उतरते हुए दिखी। लेकिन एक बार फिर कप्तान कोहली और पंत पारी को संभालते हुए दिखे। फिलहाल केपटाउन टेस्ट मैच के पहले दिन के तीसरे सत्र का खेल खेला जा रहा है।
फिलहाल ऋषभ पंत और कप्तान कोहली क्रीज पर अपनी नजरें जमाते हुए दिख रहे हैं। जहां कोहली 44 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 146 रन है। टीम को इस वक्त मैच में पकड़ मजबूत बनाने के लिए बड़ी साझेदारी की जरूरत है।