लोकेश राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में लिए जाने के बाद कोहली ने इस तरह जवाब दिया सहवाग को - क्रिकट्रैकर हिंदी

लोकेश राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में लिए जाने के बाद कोहली ने इस तरह जवाब दिया सहवाग को

KL Rahul
KL Rahul. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सभी 8 टीमों की अब रूप रेखा सभी के सामने आ चुकी है जिसमे अधिकतर खिलाड़ियों की टीम इस बार नीलामी के दौरान बदल चुकी है और वे इस सीजन अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलते हुए दिखेंगे इसी में एक नाम भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल का आता है जिन्हें इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने नीलामी के दौरान खरीद लिया.

11 करोड़ देकर खरीदा

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने नीलामी के दौरान लोकेश राहुल को 11 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा जिस कारण उनका भी नाम काफी चर्चा में रहा क्योंकी आरसीबी की टीम राहुल को नीलामी के दौरान खरीदना चाहती थी लेकिन इतनी बड़ी रकम होने के कारण वे राहुल को रिटेन नहीं कर सके क्योंकी इससे पहले उन्होंने कोहली को भी 17 करोड़ रूपये देकर रिटेन किया था.

पंजाब के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे

भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मेंटर की भूमिका निभाने वाले वीरेन्द्र सहवाग ने लोकेश राहुल को अपनी टीम में शमिल करने के बाद कहा कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि राहुल पंजाब के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे और इस नीलामी के बाद कोहली को ऐसा कहते सुना गया था कि वीरू पा पागल हो गयें है. भारतीय कप्तान ने सहवाग पर इस तरह का बयान राहुल को पंजाब की टीम में लेने को लेकर दिया था.

कोहली ने सहवाग को किया शांत

सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के चयन पर सवाल उठाते हुए विराट कोहली को लेकर कहा था कि यदि वे इस टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके तो क्या खुद को अगले टेस्ट मैच में टीम से बाहर करेंगे इसके बाद कोहली ने उस टेस्ट मैच में शानदार 153 रन की पारी खेली थी और उसके बाद अब पहले वनडे मैच में 112 रन की पारी खेलकर सहवाग को चुप करा दिया.

close whatsapp