शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने क्यों उड़ाया रोहित का मजाक?
मैच खत्म होने के बाद हिटमैन ने लिया पूर्व कप्तान कोहली का इंटरव्यू।
अद्यतन - Sep 9, 2022 12:29 pm

कल रात आए विराट कोहली के शतक से कप्तान रोहित शर्मा सहित पूरी टीम इंडिया को राहत मिली है, काफी समय से कोहली की बल्लेबाजी फ्लॉप चली आ रही थी। लेकिन कल के मैच में सब कुछ पलट गया है, वहीं कोहली के 100 रन पूरे होने के बाद कप्तान हिटमैन भी जश्न मनाने लगे और मैच के बाद उन्होंने पूर्व कप्तान का इंटरव्यू भी लिया।
कप्तान रोहित शर्मा और विराट से जुड़ी कई खबरें आती रहती हैं सामने
दूसरी ओर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से जुड़ी कई खबरें सामने आती रहती है, जिसमें ज्यादा खबरें दोनों के बीच अनबन की होती है। लेकिन भारतीय टीम के दोनों ही खिलाड़ियों ने आज तक मीडिया के सामने, इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
विराट कोहली ने रोहित शर्मा को बताई अपने दिल की बात
*मैच खत्म होने के बाद हिटमैन ने लिया पूर्व कप्तान कोहली का इंटरव्यू।
*विराट ने रोहित से बोला ब्रेक के बाद वापसी के लिए उत्साहित थे वो।
*छक्का मारने पर नहीं, गेंद को गैप में मारने पर फोकस होता है मेरा- कोहली।
*बोर्ड और साथी खिलाड़ियों ने मुझे अपने तरीके से खेलने की आजादी दी- कोहली।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के इंटरव्यू की एक झलक
टीम इंडिया के इंस्टाग्राम पर कोहली के शतक पर किया गया स्पेशल पोस्ट
केएल राहुल का भी चल गया बल्ला
विराट कोहली के शतक के साथ-साथ केएल राहुल का बल्ला भी चल गया, पूरे एशिया कप में राहुल बल्ले से संघर्ष कर रहे थे। लेकिन कल के मैच में उन्होंने अर्धशतक लगा दिया और लय में वापस आ गए।