पल्यूशन ड्रामे के दौरान आया विराट को गुस्सा, पटक दिया अपना बल्ला
अद्यतन - दिसम्बर 4, 2017 11:13 पूर्वाह्न
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा था और तीसरे आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान के अंदर पल्यूशन की वजह से काफी ड्रामा देखने को मिला और इसी बीच श्रीलंकाई खिलाड़ियो ने अंपायर के पास जाकर मैच रोकने की अपील करने लगे.
वही पल्यूशन की वजह से श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान में मास्क पहनकर उतरने लगे. जैसे लग रहा हो कि खिलाड़ी मैदान में नहीं गैस चैंबर में उतरे हो. मैदान में खिलाड़ियों कि इस परेशानी को देखते हुए 10 मिनट तक मैच भी रोक दिया गया जिससे कप्तान विराट कोहली काफी नाराज दिखे और अपना बल्ला विकेट के पास पटक दिया. हालांकि विराट कोहली ने इस मैच में अपनी शानदार 243 रन की पारी खेली. और पल्यूशन की परेशानी श्रीलंकाई खिलाड़ियों में देखते हुए विराट ने टीम की पारी की घोषणा कर दी.
मैदान के अंदर खिलाड़ियों में पल्यूशन की परेशानी की बात की जाए तो श्रीलंका के फास्ट बॉलर को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही थी. जिसकी वजह से मैच को 10 मिनट तक रोकना पड़ गया. जब डॉक्टरों की टीम ने जांच किया जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने बताया कि मैदान में इतना पल्यूशन भी नहीं है कि मैंच खेला रोकना पड़े. जिसके बाद मैच फिर से शुरू हुआ. वही किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने फील्डिंग के दौरान मैदान पर मास्क पहनकर फील्डिंग नहीं की.
इस पल्यूशन विवाद के बीच भारतीय कोच भरत अरुण ने भी मीडिया से बात करते हुए बताया कप्तान विराट कोहली ने भी 2 दिनों तक बल्लेबाजी कर मैच खेलते रहे लेकिन उन्हें पल्यूशन से कोई परेशानी नहीं हुई क्योंकि हमारा फोकस खेल पर था हमें अपने टीम के लिए लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश में लगे रहना चाहिए.