वर्ल्ड कप 2023 से आगे नहीं बढ़े हैं विराट कोहली, गंभीर को शायद फाइनल की कहानी बता रहे थे - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023 से आगे नहीं बढ़े हैं विराट कोहली, गंभीर को शायद फाइनल की कहानी बता रहे थे

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में पैट कमिंस ने किया था विराट को बोल्ड।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

बल्लेबाज विराट कोहली की अब गौतम गंभीर से दोस्ती हो गई है, जिसका नजारा इस IPL 2024 में कई बार देखने को मिला है। इस बीच इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों बात करते हुए नजर आ रहे थे। साथ ही इस वीडियो में ऐसा लग रहा था कि कोहली गंभीर को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की कहानी बता रहे हो।

कब हुआ था विराट कोहली और गंभीर के बीच विवाद?

वहीं विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच IPL 2023 में विवाद हुआ था, जहां एक मैच में कोहली और नवीन उल हक में तू-तू-मैं-मैं हो गई थी और उसमें गंभीर भी कूद गए थे। जिसके बाद दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई थी और बाद साथी खिलाड़ियों ने दोनों को अलग किया था, वहीं उनकी लड़ाई का वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा देखा जाता है। नवीन और विराट की दोस्ती वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हो गई थी।

विराट कोहली ने बताई गंभीर को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की कहानी

*वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में पैट कमिंस ने किया था विराट को बोल्ड।
*उस मैच में कमिंस की गेंद पर प्लेड ऑन हो कर आउट हुए थे बल्लेबाज कोहली।
*गंभीर से बात करते हुए शायद उस वीडियो में विराट उस आउट होने पर बात कर रहे थे।
*विराट उसी तरह से इशारा कर के बात रहे थे जिस तरह वो उस मैच में बोल्ड हो गए थे।

गौतम गंभीर के साथ इस वीडियो में विराट कोहली बात करते दिखे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

फैन्स को पसंद आएगी विराट की ये वाली तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

RCB vs KKR मैच की अंतिम 11

कोलकाता नाइट राइडर्स

फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमनुल्लाह गुरबाज।

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह।

close whatsapp