अपने जिगरी दोस्त सुनील छेत्री को पहचानने में विराट कोहली ने कर दी बड़ी भूल, देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

अपने जिगरी दोस्त सुनील छेत्री को पहचानने में विराट कोहली ने कर दी बड़ी भूल, देखें वीडियो

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मुकाबला 23 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा।

Virat Kohli Sunil Chhetri (Photo Source: Instagram)
Virat Kohli Sunil Chhetri (Photo Source: Instagram)

आईपीएल 2023 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 6 मैचों में 279 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतकीय पारियां शामिल है। विराट कोहली ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ कप्तानी करते हुए 59 रनों की पारी खेली थी।

इस बीच पूमा इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें विराट कोहली ने अपनी आंखों में पट्टी बांध साथी खिलाड़ियों को पहचानते हुए नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।

सुनील छेत्री को पहचानने मे छूटे किंग कोहली के पसीने

पूमा इंडिया द्वारा साझा किए गए वीडियो में विराट कोहली सबसे पहले दिनेश कार्तिक को पहचानते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद वो मोहम्मद सिराज की ओर आगे बढ़े। विराट कोहली ने सिराज के घड़ी के मदद से आसानी से उन्हें पहचान लिया। जिसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बारी थी। कप्तान फाफ को विराट कोहली ने उनके टैटू और घड़ी के मदद से पहचान लिया।

लेकिन फिर विराट कोहली फुटबॉलर सुनील छेत्री की ओर आगे बढ़े। सुनील छेत्री ने अपने हाथों पर कुछ नहीं पहन रखा था जिसके चलते विराट को पहचानने में थोड़ी दिक्कत हुई। इस दौरान सुनील छेत्री अपनी हंसी भी कंट्रोल करते हुए नजर आए।

जब विराट सुनील छेत्री को पहचानने में नाकामयाब हो रहे थे फिर वीडियो में किसी ने कहा कि यह एक ऑलराउंडर है। जिसके बाद विराट कोहली अपनी हंसी नहीं रोक पाए और समझ गए की यह कोई क्रिकेटर नहीं है, बल्कि फुटबॉलर सुनील छेत्री है। जिसके बाद दोनों ही दिग्गज गले मिलते हुए नजर आए। वीडियो में आगे विराट कोहली सुनील छेत्री को RCB की जर्सी भेंट करते हुए भी नजर आए।

यहां देखें विराट कोहली और सुनील छेत्री का वो वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PUMA India (@pumaindia)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस वक्त 6 मैच में 3 जीत और 6 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवे पायदान पर है। टीम का अगला मुकाबला 23 अप्रैल को टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में दोपहर 3ः30 बजे से खेला जाएगा।

close whatsapp