अब पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी बताया कोहली को इमरान खान जैसा कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी बताया कोहली को इमरान खान जैसा कप्तान

Virat kohli ( image source: Twitter)
Virat kohli ( image source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेटर को लेकर कट्टर प्रतिद्वंद्विता चलती है। यह आज से नहीं जब से पाकिस्तान का जन्म हुआ तब से चला आ रहा है। इसलिए दोनों टीमों के बीच कभी कोई बात की चर्चा चलती है तो उसके लिए एक शब्द का सबसे अधिक जिक्र किया जाता है वो है चिर प्रतिद्वंद्वी। लेकिन बदलते माहौल में भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटरों के बीच राय सुझाव में काफी समानता आती दिख रही है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं सफल कप्तान इमरान खान

अब पाकिस्तान के फिरकी गेंदबाज अब्दुल कादिर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पाकिस्तान के महान खिलाड़ी और महान कप्तान इमरान खान के समान कप्तान बताया है। यह तो सभी को मालूम हो कि पूर्व क्रिकेटर इमरान खान आजकल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं और भारत से क्रिकेटीय रिश्ते मजबूत करने के लिए प्रयासरत हैं।

धोनी के कप्तानी से हटने पर उठे थे कोहली पर सवाल

जब धोनी ने भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ी थी तो उस समय का माहौल ऐसा था कि विराट कोहली को लेकर कयास लगाये जा रहे थे कि वह धोनी जैसे सफल कप्तान बन पायेंगे या नहीं। धोनी ने दो विश्व कप जिताये हैं और इसके अलावा कई बार संकटपूर्ण स्थितियों मेंं फंसी अपनी टीम को जीत दिलाई है। दुनिया के नंबर वन गेम फिनिशर माने जाते हैं। अभी आस्ट्रेलिया दौरे में भी उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है।

कोहली क्यों दिखते हैं इमरान जैसे

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर अब्दुल कादिर ने कहा कि विराट कोहली बल्लेबाजी और कप्तानी में बिलकुल समानता है। इमरान खान जैसा अपने खेल के दौरान मैदान पर किया करते थे। आजकल ठीक वैसा ही विराट कोहली कर रहे हैं और सफलता की सीढ़ियों पर लगातार चढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने सौरव गांगुली,रिकी पोंटिंग,सनथ जयसूर्या जैसे दिग्गजों को शतकों के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

इमरान खान की तरह ही टीम के समक्ष खुद पेश करते हैं नजीर

टाइम्स आफ इंडिया ने कादिर के हवाले से कहा है कि यदि मैं आज के विराट कोहली को बल्लेबाज और कप्तान के रूप में देखते हैं तो मैं यह कह सकता हूं कि उनका रंग ढंग बिलकुल इमरान जैसा ही है। उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए बताता हूं कि इमरान खान पहले खुद वह काम करते थे जो टीम के अन्य सदस्यों से चाहते थे। वही काम कोहली कर रहे हैं। पहले वह टीम के सामने अपना उदाहरण पेश करते हैं फिर खिलाड़ियों से वैसा चाहते हैं।

दोनों खिलाड़ियों के बीच तुलना नहीं की जा सकती

पूर्व पाकिस्तानी फिरकीबाज ने कहा कि मैं इन दोनों खिलाड़ियों कोहली और इमरान खान के बीच तुलना नहीं करना चाहूंगा लेकिन यदि मैं कोहली को देखता हूं तो उनमें भी वही क्षमता है जो इमरान खान में टीम को लीड करने के समय होती थी। उन्होंने कहा कि कोहली भी इमरान खान की तरह जिम्मेदारी लेकर उसे पूरा करने के लिए पूरी तरह से कमिटेड रहते हैं। मुझे विश्वास है कि कोहली क्रिकेट जगत के लिए नजीर बनेंगे।

close whatsapp