खास तरह का बैंड पहनते हैं Virat Kohli, डिवाइस के फीचर आपको कर देंगे हैरान - क्रिकट्रैकर हिंदी

खास तरह का बैंड पहनते हैं Virat Kohli, डिवाइस के फीचर आपको कर देंगे हैरान

फिटनेस को लेकर काफी गंभीर नजर आते हैं कोहली 

VIrat Kohli (Image Credit- Twitter X)
VIrat Kohli (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा गंभीर हैं। 35 साल की उम्र में भी कोहली की फिटनेस इतनी शानदार है कि वह अपनी से आधी उम्र के खिलाड़ी को फिटनेस के मामले में पीछे छोड़ दें।

तो वहीं जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कोहली (711) टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साथ ही कोहली जब शतक भी बना लेते हैं, तो भी उनकी विकेट के बीच की दौड़ काफी कमाल की होती है। 1 रन को 2 में कनवर्ट करना और 2 को 3 में कोहली काफी आसानी से करते हुए नजर आते हैं।

इसके अलावा इस सीजन में कोहली की फिटनेस के अलावा उनके एक बैंड की भी तारीफ हो रही है, जिसे पहनकर वो इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली का यह फिटनेस बैंड कोई आम बैंड नहीं हैं। यह एक खास तरह का फिटनेस बैंड है, जो गिने चुने एथलीटों के लिए तैयार किया गया है।

जाने Virat Kohli के बैंड के फीचर्स

1. कोहली का वाॅच सा दिखने वाला यह बैंड, बाकी बैंडों से काफी अलग है। बता दें कि यह बैंड अभी तक भारत में लाॅन्च भी नहीं हुआ है।

2. इस खास बैंड में बैकएंड पर एक स्लीप कोच का फीचर है, जो बताता है कि आपको दिन में कितने और कैसे सोने पर बाॅडी 100 प्रतिशत परफाॅर्म करेगी।

3. कोहली का यह बैंड बताता है कि अगर आपको अपने शरीर से 100 प्रतिशत काम लेना है तो नींद को कैसे प्लान करें।

4. बता दें कि कोहली का यह बैंड फिटनेस डाटा को 1 सेकेंड में 100 बार एकठ्ठा करता है, जिसमें हार्ट रेट वैरेबिलिटी, टेम्परेचर, रेस्पिरेशन रेट, ब्लड ऑक्सिजन लेवल, कैलोरी एक्सपेंडेड जैसी काफी चीजें शामिल हैं।

5. कोहली का यह बैंड एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड पर आधारित है, यानि कि आपको इसे यूज करने के लिए प्रति महीने फीस देनी होगी या मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

ये भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद पहुंची Team India, देखें वीडियो

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए