आखिर क्यों विराट कोहली इन दिनों मीडिया से दूर भाग रहे हैं ? हेड कोच द्रविड़ ने दिया जवाब
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली मीडिया के सामने आए थे।
अद्यतन - जनवरी 3, 2022 12:24 अपराह्न

टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाना है। भारतीय टीम 26 दिसंबर से खेले गए सेंचुरियन टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त पहले ही बना चुकी है। सीरीज के आगाज से पहले मीडिया से बातचीत करने के लिए कोच राहुल द्रविड़ आए थे और वहां भी कोहली उनके साथ नहीं थे।
अब दूसरे टेस्ट से पहले सब यही उम्मीद कर रहे थे कि कोहली इस बार जरूर मीडिया के सामने आएंगे, लेकिन इस बार भी कोच द्रविड़ भी मीडिया के सामने आए। दौरे पर रवाना होने से पहले विराट कोहली मीडिया के सामने आए थे और तब उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। ऐसे में फैंस यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि विराट सामने आकर क्यों नहीं बात कर रहे हैं।
राहुल द्रविड़ ने बताया की आखिर कब विराट कोहली मीडिया के सामने आएंगे
इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि, “विराट कोहली केपटाउन टेस्ट से पहले मीडिया को संबोधित करेंगे, जो उनका 100वां टेस्ट होगा। जोहन्सबर्ग टेस्ट से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कहा कि, “इसका कोई विशेष कारण नहीं है। मैं यह तय नहीं करता ये हमारे मीडिया मैनेजर का निर्णय है। लेकिन मुझे बताया गया है कि वह अपने 100वें टेस्ट की पूर्व संध्या पर बात करेंगे। तब आप उनके 100वें टेस्ट से जुड़े सारे सवाल पूछ सकते हैं।”
बता दें कि, विराट कोहली ने अब तक 98 टेस्ट खेले हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट उनका 99वां टेस्ट होगा। इसके बाद सीरीज का आखिरी मैच कोहली करियर का 100वां टेस्ट होगा। इस लिहाज से उम्मीद की जा रही है कि कोहली तीसरे टेस्ट से पहले या बाद में मीडिया के सामने आ सकते हैं।
इस बीच विराट कोहली और उनकी टीम की नजरें दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त प्राप्त करने पर होगी। इससे पहले टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में आज तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है और उनके पास यह इतिहास रचने का एक सुनेहरा मौका होगा।