T20 World Cup 2024: ‘जय शाह के हस्तक्षेप के बाद नहीं होगा विराट कोहली का सेलेक्शन’ पूर्व क्रिकेटर का BCCI सचिव पर बड़ा आरोप
2 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप
अद्यतन - Mar 17, 2024 3:09 pm

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। बता दें कि टूर्नामेंट इस बार 2 जून से संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो रहा है।
टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहना रही हैं। बता दें कि टूर्नामेंट के सिए टीम सेलेक्शन की घोषणा करने की आखिरी तारीख 5 मई हैं। तो वहीं इससे पहले टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा के सेलेक्शन को लेकर मीडिया में अटकलों का दौर चालू था।
हालांकि, इसके बाद सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम) के नेम चेंज सेरेमनी में बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने साफ कर दिया था, कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। लेकिन विराट कोहली के सेलेक्शन को लेकर अभी तक स्थिति कुछ साफ नहीं हो पाई है।
तो वहीं अब टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के सेलेक्शन को प्रभावित करने को लेकर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राजनेता कीर्ति आजाद (Kirti azad) ने बीसीसीआई सचिव जय शाह पर बड़ा आरोप लगाया है। आजाद का कहना है कि जय शाह कोहली के सेलेक्शन को प्रभावित कर सकते हैं। इसके लिए वह सेलेक्टर्स पर दबाव बना सकते हैं।
कीर्ति आजाद ने जय शाह पर लगाया बड़ा आरोप
बता दें कि कीर्ति आजाद ने आज अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से विराट कोहली की एक फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा- जय शाह सेलेक्टर नहीं है, और उन्हें अजीत अगरकर (चेयरमैन सेलेक्टर्स) को यह जिम्मेदारी क्यों देनी चाहिए कि वे अन्य सेलेक्टर्स से बात करें कि विराट कोहली को टी20 टीम में जगह बना मिले। सूत्रों की माने तो खुद अजीत अगरकर ना तो खुद और ना ही दूसरे सेलेक्टर्स को मना पाए हैं।
जय शाह ने रोहित शर्मा से भी कोहली को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा हमें हर कीमत पर विराट कोहली चाहिए। विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे, और इसकी घोषणा टीम चयन से पहले की जाएगी। निनकंपूप्स को चयन प्रक्रिया में खुद को शामिल नहीं करना चाहिए।
देखें कीर्ति आजाद की ये सोशल मीडिया पोस्ट
Why should Jay Shah, he is not a selector, to give responsibility to Ajit Agarkar to talk to the other selectors and convince them that Virat Kohli is not getting a place in the T20 team. For this, time was given till 15th March. If sources are to be believed, Ajit Agarkar was… pic.twitter.com/FyaJSClOLw
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) March 17, 2024