विराट कोहली को शायद पसंद नहीं करते हैं आकाश चोपड़ा, उनकी टेस्ट कप्तानी को लेकर कर रहे हैं बयानबाजी - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली को शायद पसंद नहीं करते हैं आकाश चोपड़ा, उनकी टेस्ट कप्तानी को लेकर कर रहे हैं बयानबाजी

साल 2022 की शुरुआत में विराट कोहली ने छोड़ दी थी टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी।

Virat Kohli And Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli And Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

हाल ही में खेले हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर काफी सवाल उठे। दरअसल सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस खेल के सबसे लंबे प्रारूप में रोहित शर्मा को हटाने की मांग कर रहे है।

उनकी जगह कप्तान बनाए जाने के लिए रविचंद्रन अश्विन या विराट कोहली का नाम सुझा रहे हैं। हालांकि वहीं इस बीच आकाश चोपड़ा ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उनका कहना है कि विराट कोहली के खुद टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ने के बाद इसकी संभावना बिल्कुल ही नहीं है।

कोहली अब कप्तान नहीं बनेंगे- आकाश चोपड़ा 

बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, उन्हें (विराट कोहली) बनाया जा सकता है लेकिन वह नहीं बनेंगे और शायद यह सही भी रहने वाला है क्योंकि किसी ने उन्हें टेस्ट कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा था। यह बात अलग-अलग पक्षों से कई बार साफ हो चुकी है कि किसी ने नहीं कहा कि वह टेस्ट कप्तान नहीं रहेंगे।

बता दें जब विराट कोहली ने ये फैसला लिया कि वो कप्तान नहीं रहेंगे तो बीसीसीआई को थोड़ी हैरान हुई थी। दरअसल साल 2022 के साउथ अफ्रीकी दौरे के बाद विराट कोहली ने भारत की टेस्ट कप्तानी की भूमिका छोड़ दी थी। हालांकि विराट कोहली सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तानों में से एक थे। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने 68 टेस्ट मैचों में 40 मैच जीते थे। लेकिन बाद में विराट कोहली और BCCI के बीच दरार बनती नजर आई।

हालांकि कुछ फैंस अभी भी टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में विराट कोहली को वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। वहीं भारतीय टीम इस महीने ही यानि 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी। साथ ही टी20 और ODI मैच भी खेलेगी।

यहां पढ़ें : Ashes 2023: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के “क्राइबेबीज” हमले पर Ben Stokes ने किया अपने अंदाज में पलटवार

close whatsapp