'मेरे लिए वो हमेशा नंबर 1 रहेंगे' वनडे में रिकाॅर्ड 49वें शतक के बाद सचिन तेंदुलकर को लेकर बोले Virat Kohli - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मेरे लिए वो हमेशा नंबर 1 रहेंगे’ वनडे में रिकाॅर्ड 49वें शतक के बाद सचिन तेंदुलकर को लेकर बोले Virat Kohli

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में कोहली ने सचिन की बराबरी कर ली है।

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच हुए 37वें मुकाबले में, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) ने महान सचिन तेंदुलकर के एक खास रिकाॅर्ड की बराबरी कर ली है।

गौरतलब है कि कोहली ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाया और सचिन की बराबरी कर ली। दूसरी ओर, कोहली के इस ऐतिहासिक शतक के बाद सचिन तेंदुलकर समेत क्रिकेट जगत से उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिली। तो वहीं अब कोहली ने खुद अपने इस रिकाॅर्ड शतक के बाद सचिन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

सचिन तेंदुलकर को लेकर Virat Kohli ने दिया बड़ा बयान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली की एक वीडियो को इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने आधाकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। कोहली ने इस वीडियो में कहा- यह मेरे लिए भावुक पल है। मैं उन्हें अपना आइडल मानकर बड़ा हुआ हूं और मैंने उनसे ही प्रेरणा लेकर भारत के लिए खेलना शुरू किया। ये सच बात है कि मैंने उनके वनडे शतक की बराबरी कर ली है, मैंने अभी भी नहीं सोचा था कि मैं यहां तक पहुंचूंगा।

मैं काफी ब्लेस और आभारी महसूस कर रहा हूं। जैसा कि मैंने पहले पोस्ट मैच के दौरान भी कहा, मेरे लिए वो हमेशा नंबर 1 रहेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए। मैं अपनी क्रिकेट जर्नी से काफी खुश हूं कि मैं यहां तक पहुंचा और उनकी (सचिन तेंदुलकर) तरह अपने देश के लिए मैच जीत रहा हूं।

तो वहीं इसके बाद कोहली ने सचिन के उस मैसेज पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कोहली के ऐतिहासिक 49वें वनडे के लिए बधाई दी थी। कोहली ने कहा- मैं उनकी इस बात से भी काफी ज्यादा प्रेरित हुआ हूं, क्योंकि बड़े मैचों में बड़े रन बनाने की मेरी इच्छा है जैसे सेमीफाइनल और फाइनल। आशा हैं मैं प्रदर्शन कर पाऊं।

देखें कोहली की ये वीडियो

 

ये भी पढ़ें- ‘आशा है तुम आने वाले दिनों में मेरे रिकाॅर्ड को तोड़ दोगे’ Virat Kohli के ऐतिहासिक शतक पर महान Sachin Tendulkar

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए