पाकिस्तान सुपर लीग में हुआ विराट कोहली का डिमांड
अद्यतन - मार्च 2, 2018 11:06 पूर्वाह्न
भारतीय टीम के युवा कप्तान विराट कोहली के फैंस पूरी दुनिया में है क्योंकि कोहली की जब धमाकेदार पारी लोग देखते हैं तो उनके आगे शायद ही कोई बल्लेबाज लोगों के जेहन में होता होगा. क्योंकि रन मशीन विराट कोहली जब रनों का पिटारा खोलते हैं तो रनों का पारा आसमान चढ़ जाता है. वही अब तो विराट कोहली को पाकिस्तान सुपर लीग में याद कर रहे हैं. यहां तक कि कोहली को पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते देखना चाहते चाहते फैंस.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के फैंस भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में है यहां तक कि पाकिस्तान में भी विराट कोहली को लोग खूब चाहते हैं वही अभी आईपीएल की तर्ज पर शुरू किया गया पाकिस्तान सुपर लीग दुबई में चल रहा है. लेकिन उसका कुछ मैच लाहौर में भी हो रहा है मगर पाकिस्तान सुपर लीग में फैंस की काफी कमी दिख रही है. यहां तक कि स्टेडियम भी खाली नजर आता है. क्रिकेट के फैंस मैदान में पोस्टर के माध्यम से पाकिस्तान सुपर लीग में कोहली की डिमांड करने लगे हैं.
Fans want to see Virat Kohli at the Pakistan Super League #PSL2018 pic.twitter.com/GrOj1ZckE7
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) February 28, 2018
पाकिस्तान सुपर लीग दर्शकों को लुभाने में आईपीएल की तरह कामयाब नहीं हो रहा है. और इस पाकिस्तान सुपर लीग में दुनिया भर की टीम के कई दिग्गज से दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं. लेकिन फैंस मैच देखने में इतना इंटरेस्ट नहीं दिखा रहे हैं. वही अब फैंस पाकिस्तान सुपर लीग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की डिमांड करने लगे हैं और दर्शक कोहली को पाकिस्तान सुपर लीग में बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं.
पाकिस्तान के स्पोर्ट्स जनर्लिस्ट ने इसका खुलासा किया है. स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट साज सादिक ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक तस्वीर शेयर की है जिसमें पवेलियन में बैठे दर्शक पाकिस्तान सुपर लीग में विराट कोहली की डिमांड करते नजर आ रहे हैं. साजिद ने कैप्शन में यह भी लिखा है कि फैंस विराट कोहली को पाकिस्तान सुपर लीग में बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं.