Ravindra Jadeja को Virat Kohli ने सबके सामने सुनाई खरी खोटी

Viral Video: “अबे सांस तो लेने दे”- जब सबके सामने Virat Kohli ने लगाई Ravindra Jadeja की क्लास

IPL 2024 के पहले मैच में CSK ने RCB को दी मात।

Jadeja and Kohli (Source -Twitter)
Jadeja and Kohli (Source -Twitter)

IPL 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। इस मैच में फैंस को एक से बढ़कर एक कई मजेदार पल देखने को मिले, जिसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया। इसी बीच सोशल मीडिया पर इस मैच से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट रवींद्र जडेजा के साथ मजाकिया अंदाज में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा तेजी से ओवर खत्म करने के लिए जाने जाते हैं। उनका ओवर इसलिए भी जल्दी खत्म हो जाता है क्योंकि वो काफी कम नो बॉल और वाइड बॉल फेंकते हैं। उन्होंने यही तरीका RCB के खिलाफ अपनाया जब क्रीज पर विराट कोहली और कैमरन ग्रीन मौजूद थे। जडेजा बिना रुके एक के बाद एक लगातार कैमरून ग्रीन को गेंदबाजी कर रहे थे।

वहीं इस दौरान नॉन स्ट्राइक पर खड़े विराट कोहली यह सब कुछ देख रहे थे और उन्होंने ओवर के बीच में ही मजाकिया अंदाज में जडेजा को कुछ बात कही, जिसे सुनकर सभी हंसने लगे। कोहली ने जडेजा से कहा, ‘अबे सांस तो लेने दे उसको’ इसको सुनकर जडेजा भी हंसने लगे। विराट कोहली की ये आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई और कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

यहां देखिए Ravindra Jadeja और Virat Kohli का वो वीडियो

डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार की रात नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में IPL 2024 की पहली जीत दर्ज की। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में CSK ने RCB को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए।

जवाब में CSK ने इस लक्ष्य को आसानी से 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। CSK के लिए डेब्यू कर रहे रचिन रविंद्र ने 15 गेंदों पर 37 रन ठोके, वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 15 रन बनाए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 27 तो डेरिल मिचेल ने 22 रनों की पारी खेली। अंत में दुबे और जडेजा की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 66 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। जडेजा 25 तो दुबे 34 रन बनाकर नाबाद लौटे।

close whatsapp