'अभी से ही आउट करने की ट्रेनिंग करना है क्या'- अपनी कमजोरी के बारे में सवाल पर विराट ने दिया मजेदार जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अभी से ही आउट करने की ट्रेनिंग करना है क्या’- अपनी कमजोरी के बारे में सवाल पर विराट ने दिया मजेदार जवाब

U19 वर्ल्ड कप में दूसरे सफल भारतीय गेंदबाज रहे रवि कुमार।

Virat Kohli and Ravi-Kumar (Photo Source : Twitter)
Virat Kohli and Ravi-Kumar (Photo Source : Twitter)

टीम इंडिया 2022 के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर पांचवां अंडर -19 विश्व कप खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई। यह वास्तव में भारतीय खिलाड़ियों का एक शानदार प्रदर्शन था क्योंकि उन्हें अपने अभियान में एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा और अधिकांश मैच बड़े पैमाने पर जीते। टीम ने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया और इनमें से कई खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा करने की उम्मीद है।

इस बीच, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार उन कई भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी काबिलियत साबित की। तेज गेंदबाज ने छह मैचों में 10 विकेट झटके, जिसमें फाइनल में मैच जीतने वाले चार विकेट शामिल हैं। रवि अच्छी गति से गेंदबाजी कर सकते हैं और इसलिए, कुछ फ्रेंचाइजी से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मेगा ऑक्शन में भी उनके पीछे जाने की उम्मीद है।

इसी बीच रवि कुमार ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ जमकर मस्ती की। 33 वर्षीय विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले यश धुल की अगुवाई वाली टीम को संबोधित किया। सत्र के दौरान जिज्ञासु रवि कुमार ने कोहली से उनकी कमजोरी के बारे में पूछा। इसके बाद कोहली की तरफ से इस सवाल का करारा जवाब आया।

रवि कुमार के सवाल का विराट ने दिया मजेदार जवाब

रवि ने कहा कि, “मैंने उनसे पूछा कि आपकी कमजोरी क्या है। तो RCB के पूर्व कप्तान ने जवाब देते हुए कहा कि, “क्यूं अभी से ही आउट करने की ट्रेनिंग कर रहा है क्या”। इस बीच, प्रतियोगिता में भारत की जीत के बाद कुमार ने कहा था कि वह हमेशा अपने बेसिक्स को सही रखने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

युवा गेंदबाज ने कहा कि, “कोच मुझसे कहते रहे कि मैं हमेशा सिर्फ और परिणामों की चिंता न करूं। योजना सही लाइन और लेंथ बनाए रखने की थी। और मैच के दौरान कुछ स्विंग पाने के लिए मैं फूल लेंथ गेंदबाजी करना चाहता था।” इस बीच, NCA हेड वीवीएस लक्ष्मण, जिन्होंने प्रतियोगिता में टीम के प्रदर्शन को गौर से देखा था, उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में कम क्रिकेट खेलने के बावजूद इस तरह के शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों की सराहना की।

close whatsapp