VIDEO: मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने दिखाई सनथ जयसूर्या को आंख, दोनों के बीच हुई जोरदार बहस
दूसरे वनडे मैच में LBW आउट हुए थे विराट कोहली।
अद्यतन - Aug 5, 2024 2:45 pm

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (4 अगस्त) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में श्रीलंकाई टीम उस समय बेहद नाराज दिखी, जब विराट कोहली के खिलाफ LBW का फैसला DRS के कारण नॉट आउट में बदल दिया गया। इसके बाद, कप्तान चरित असलंका, विकेटकीपर कुसल मेंडिस और अंतरिम कोच सनथ जयसूर्या खुश नजर नहीं आए।
Sanath Jayasuriya के साथ गुस्से में बात करते हुए दिखे Virat Kohli
वहीं अब सोशल मीडिया पर विराट का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो मैच खत्म होने के बाद श्रीलंका के अंतरिम कोच सनथ जयसूर्या के साथ उस LBW आउट को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस बातचीत के दौरान ऐसा लग रहा था कि विराट श्रीलंकाई खेमे के रवैए को देखने के बाद काफी गुस्से में थे।
— The Game Changer (@TheGame_26) August 5, 2024
क्या था पूरा मामला
दरअसल, कोहली भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए। अकीला धनंजय के खिलाफ पारी के 15वें ओवर की आखिरी गेंद को खेलने के प्रयास में कोहली चूक गए और गेंद सीधे उनके पैड्स पर जाकर लगी। इसके बाद, श्रीलंका ने जोरदार अपील की और अंपायर ने कोहली को LBW आउट दे दिया।
विराट ने नॉन स्ट्राइकर पर मौजूद शुभमन गिल से बात की और DRS की मदद ली। रिव्यू में साफ देखा गया कि बल्ले और गेंद का सम्पर्क हुआ था, जो अल्ट्राएज में दिखाई दिया। इसी वजह से थर्ड अंपायर ने ऑन फिल्ड अंपायर को अपना फैसला बदलने का आदेश दिया और कोहली बच गए। हालांकि, थर्ड अंपायर का ये फैसला श्रीलंकाई प्लेयर्स को रास नहीं आया।
इसके बाद श्रीलंकाई टीम नाखुश दिखी और कप्तान समेत कोच ने भी नाराजगी जाहिर की। कप्तान चरित असलंका ने निर्णय को लेकर काफी देर मैदानी अंपायर से बात की, जबकि कोच सनथ जयसूर्या भी मैदान के बाहर खुश नहीं नजर आए। वहीं, विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने गुस्से में अपना हेलमेट ही फेंक दिया। गौरतलब है कि विराट इसका फायदा नहीं उठा सके और 14 रन बनाकर LBW आउट हो गए।