Virat Kohli

चेपॉक में विराट कोहली का आईपीएल रिकॉर्ड काफी निराशाजनक!, जानिए दिग्गज बल्लेबाज के आंकड़े

कोहली बेटे अकाय के जन्म के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए दिखाई देंगे

Virat Kohli. (Image Source: IPL-BCCI)
Virat Kohli. (Image Source: IPL-BCCI)

आईपीएल 2024 का आगाज आज से होने वाला है और उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से एम. ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) के इस मैदान पर रिकॉर्ड को देखते हुए यह उनके लिए आईडियल स्थान नहीं है। कोहली बेटे अकाय के जन्म के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए दिखाई देंगे।

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज छोड़ दी थी, क्योंकि हाल ही में उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया। अब उस ब्रेक के बाद विराट आईपीएल के आगामी सीजन के लिए लौट आए हैं।

पिछली बार एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप के लीग चरण मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जुझारू पारी खेलते हुए अर्धशतक बनाया था। इसलिए, आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वो उसी फॉर्म को यहां जारी रखने की उम्मीद करेंगे।

विराट ने इस वेन्यू पर खेले हैं 12 मैच

आईपीएल के अब तक खेले गए संस्करण के दौरान विराट कोहली ने इस वेन्यू पर 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.17 की औसत और 111.38 के स्ट्राइक रेट से 363 रन बनाए हैं। स्पिन के अच्छे बल्लेबाज होने के बावजूद उन्हें यहां संघर्ष करना पड़ा है। वह केवल दो अर्धशतक बना सके हैं।

इस मैदान पर आरसीबी को भी कई हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें एमएस धोनी एंड कंपनी के खिलाफ 2011 का फाइनल भी शामिल है। बहरहाल, आरसीबी ने 2021 सीजन के दौरान तीन मैच जीते थे।

कोहली यहां प्रभावशाली नहीं दिखे हैं, लेकिन अधिक चिंता का विषय उनका स्ट्राइक रेट है। उन्होंने सिर्फ 125 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। पिछली बार जब सीएसके और आरसीबी ने चेन्नई में आईपीएल सीजन की शुरुआत की थी तो कोहली सिर्फ 12 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे, स्टेडियम में उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है।

close whatsapp