लगातार हार से हताश विराट कोहली अब, विरोधी कप्तानों के साथ नरमी से पेश आते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

लगातार हार से हताश विराट कोहली अब, विरोधी कप्तानों के साथ नरमी से पेश आते हैं

आज IPL मे खेला जाएगा RCB बनाम SRH के बीच मजेदार मैच।

Pat Cummins And Virat (Image Credit- Instagram)
Pat Cummins And Virat (Image Credit- Instagram)

RCB के प्रदर्शन से खुद टीम के बल्लेबाज विराट कोहली काफी ज्यादा ही हताश है, जिसका नजारा कई बार मैदान पर देखने को मिला है। वहीं आज ये टीम SRH के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी, उससे पहले कोहली की एक तस्वीर सामने आई है। जो विरोधी टीम के कप्तान के साथ में और इस तस्वीर में कोहली का अलग ही रूप दिख रहा है।

मैदान पर नजर आते हैं विराट कोहली के अलग-अलग रूप

जी हां, विराट कोहली के पास इस समय ऑरेंज कैप है, लेकिन उनकी टीम 8 में सें सिर्फ 1 मैच ही जीती है। ऐसे में जब-जब टीम हार रही होती है, तो मैदान पर मौजूद विराट कभी गुस्सा करते हैं तो कभी गेंदबाजों का प्रदर्शन देख निराश हो जाते हैं। KKR के खिलाफ हुए मैच के दौरान उन्होंने शुरूआती ओवर्स में टीम में काफी जोश भरा था, लेकिन फिर गेंदबाजों ने सारा काम खराब कर दिया। साथ ही उस मैच में विराट के आउट होने पर काफी ज्यादा विवाद हुआ था, बाद में अंपायर से बहस करने को लेकर कोहली पर फाइन भी लगा दिया गया था।

विराट कोहली में हिम्मत नहीं है पैट कमिंस को एटीट्यूड दिखाने की

*आज IPL मे खेला जाएगा RCB बनाम SRH के बीच मजेदार मैच।
*उससे पहले सोशल मीडिया पर विराट कोहली की एक तस्वीर आई सामने।
*तस्वीर में कोहली SRH के कप्तान पैट कमिंस का हाथ पकड़े आ रहे हैं नजर।
*इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर हंसी-मजाक चल रहा है।

एक नजर विराट कोहली और पैट कमिंस की इस तस्वीर पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)

दोनों खिलाड़ी का गजब वीडियो आया था सोशल मीडिया पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)

आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी. नटराजन।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, माहिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्गूय्सन, यश दयाल।

close whatsapp