ODI World Cup 2023: 'टोफू से लेकर डिम सम्स' ये है वर्ल्ड कप में Virat Kohli की शानदार डाइट जिससे रहते हैं वे सुपरफिट - क्रिकट्रैकर हिंदी

ODI World Cup 2023: ‘टोफू से लेकर डिम सम्स’ ये है वर्ल्ड कप में Virat Kohli की शानदार डाइट जिससे रहते हैं वे सुपरफिट

जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का औसत 118 का है।

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अभी तक शानदार रहा है। बता दें कि टीम ने खेले गए पांच मैचों में से पांच जीते हैं और अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही है। तो वहीं इस दौरान टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन ऊंचा-नीचा रहा।

लेकिन वे अकेले विराट कोहली (Virat Kohli) ही थे, जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में ना सिर्फ शानदार बल्लेबाजी कर भारत की जीत सुनिश्चित की बल्कि विकेट के बीच उनकी रन दौड़ने की तारीफ भी क्रिकेट में जगत में होने लगी। साथ ही कोहली ने अपनी फिटनेस पर कितना काम किया है, इस बात प्रमाण भी इस वर्ल्ड कप में देखने को मिला है।

दूसरी ओर, अब विराट कोहली अपनी फिटनेस को कैसे जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कैसे कायम रख पाते हैं इस बात का खुलासा हो गया है। बता दें कि वर्ल्ड कप में विराट कोहली के खाने को लेकर एक शेफ ने बड़ी जानकारी दी है।

ये है वर्ल्ड कप में Virat Kohli की डाइट

बता दें कि लीला पैलेस होटल के शेफ Anshuman Bali ने एक बयान में कहा है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी उस खाने को ज्यादा तवज्जो देते हैं जिसमें हाई प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट मौजूद हो। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी ग्रिल फिश और चिकन के आइटम पसंद करते हैं।

तो वहीं विराट कोहली पिछले काफी समय से अपनी फिटनेस को लेकर गंभीर हैं और वह सिर्फ शाकाहारी चीजों का ही सेवन करते हैं। गौरतलब है कि कोहली ने वर्ल्ड के कुछ एथलीट्स से प्रभावित होकर वीगन होने का निर्णय लिया है, जिसमें कोहली उबला हुआ खाना ज्यादा खाते हैं जिसमें सोया से बनने वाले कुछ डिश होती है पर इनमें डेयरी तत्व अधिक नहीं होते।

कोहली इस समसय जारी वर्ल्ड कप में शानदार टोफू के साथ-साथ उबले हुए डिम सम्स और ऐसे खाद्य पदार्थ खा रहे हैं जिनमें लीन प्रोटीन होता है, जिससे कि वह अपनी फिटनेस को आसानी से मेंटेन कर पाएं।

ये भी पढ़ें- PAK vs SA: जानें पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं हसन अली और कागिसो रबाडा

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए