बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली के बल्ले से निकली वो पांच यादगार पारियां - 5 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली के बल्ले से निकली वो पांच यादगार पारियां

विराट कोहली ने हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी।

2) 235 बनाम इंग्लैंड, मुंबई, 2016

Virat Kohli
Virat Kohli. (Photo by WILLIAM WEST/AFP via Getty Images)

उस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 रन बनाए। उस पिच पर 400 रन बनाना थोड़ा चुनौती भरा था लेकिन मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने अच्छी बल्लेबाजी की और भारत को अच्छी स्थिति में ले गए। स्कोर 146/2 होने पर कप्तान कोहली बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने अपनी पूरी पारी के दौरान इंग्लैंड के फील्डर्स को जमकर परेशान किया।

भारतीय मध्यक्रम के ढहने पर कप्तान के पास समर्थन की कमी थी। महज 45 रन के अंदर चार विकेट और गिर गए और टीम मुश्किल में पड़ गई। रवींद्र जडेजा ने कुछ देर बल्लेबाजी की फिर वह भी आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली को जयंत यादव का सपोर्ट मिला। विराट कोहली और जयंत यादव ने आठवें विकेट के लिए 241 रन जोड़कर इतिहास रच दिया।

विराट कोहली ने 235 रन बनाए जो उनका तीसरा दोहरा शतक था। उस मैच में जयंत यादव ने भी शतक लगाया था। भारत का अंतिम स्कोर 631 था जो बहुत बड़ा था। दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज कुछ खास नहीं दिखे। अंग्रेज दो बार बल्लेबाजी करते हुए भी उस स्कोर को पार नहीं कर पाए और भारत ने एक पारी और 36 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया।

Previous
Page 2 / 5
Next

close whatsapp