इंडिया 'ए' और आईपीएल 2024 ऑक्शन में नजरअंदाज किए जाने पर विराट सिंह ने तोड़ी चुप्पी - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंडिया ‘ए’ और आईपीएल 2024 ऑक्शन में नजरअंदाज किए जाने पर विराट सिंह ने तोड़ी चुप्पी

विराट सिंह ने हाल ही में सर्विसेज के खिलाफ 108 रनों की पारी खेली

Virat Singh
Virat Singh

विराट सिंह ने झारखंड क्रिकेट टीम को हमेशा मुश्किल परिस्थितियों से निकालने का प्रयास किया है। वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए टीम को अनिश्चित परिस्थितियों से बचाने में सफल रहे हैं। हालांकि, अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें इंडिया ‘ए’ और आईपीएल 2024 ऑक्शन में नजरअंदाज कर दिया गया।

हाल ही में झारखंड बनाम सर्विसेज मुकाबले के दौरान अपनी टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकालते हुए 15 चौकों की मदद से जबर्दस्त 108 रनों की पारी खेली। उनके शतक की बदौलत ही झारखंड 316 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुआ।

बता दें कि इस बल्लेबाज ने 17 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में आठ शतक बनाए हैं और अक्सर अकेले ही अपनी टीम की नैया को पार लगाया है। इंडिया ‘ए’ में नहीं चुने जाने के बाद इस मामले पर उन्होंने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।

मेरे हाथ में सिर्फ प्रदर्शन करना है- विराट सिंह

विराट सिंह ने न्यूज 18 के हवाले से कहा, मेरे हाथ में सिर्फ प्रदर्शन करना है और मैं इस पर ही फोकस कर रहा हूं। हां, मैं थोड़ा निराश हूं। मैं भारत ‘ए’ के ​​लिए चुने जाने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन कोई बात नहीं। मैं सिर्फ प्रदर्शन कर सकता हूं और यही एकमात्र कंट्रोल करने वाली चीज है, जिस पर मैं कंट्रोल कर सकता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि, जब कोई जगह खाली होगी और चयनकर्ताओं को मुझे चुनने का मन होगा, तो चुनेंगे। इसलिए जो हो गया वो गया। रणजी सीजन में हमारे मैच बाकी है और हमें उसमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उम्मीद है कि वे भविष्य में भारत की ‘ए’ टीम बनाएंगे और मेरा लक्ष्य यही है।

सिंह ने एमएस धोनी से मिलने के अनुभव को शेयर करते हुए कहा, जब भी वह फ्री होते हैं तो हम उनसे बातचीत करते हैं। हम विजय हजारे ट्रॉफी में (2016-17 में) खेल रहे थे और उस दौरान उन्होंने मुझसे मेरी तकनीक और फिटनेस के बारे में बात की। मैं तब अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था, लेकिन उन्होंने मुझे प्रेरित किया।

 

close whatsapp