अनुष्का के साथ केपटाउन में शोपिंग करने निकले कप्तान विराट कोहली ट्विटर पर लोगों ने उड़ाया मजाक
अद्यतन - जनवरी 1, 2018 6:50 अपराह्न
भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गयीं हुई है जिसमे उसे 5 जनवरी से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी और इसके लिए पूरी टीम इस समय केपटाउन में पहुँच चुकी है, जहाँ पर सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. भारतीय टीम के खिलाड़ी इस दौरे पर अपनी पत्नियों को भी साथ में ले गए है जिसमे पिछले महीने ही शादी करने वाले कप्तान विराट कोहली भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को इस दौरे पर लेकर गए है.
निकले शोपिंग करने
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस दौरे पर थोडा समय निकालकर ये नवदम्पति दक्षिण अफीका में शोपिंग करने के लिए निकले. दोनों ही केपटाउन की स्ट्रीट में शोपिंग करते हुए देखे गए. जिसके बाद लोगो ने जब इन दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर देखी तो इसके खूब मज़े लिए जाने लगे क्योंकी अनुष्का शर्मा जिस शॉप पर शोपिंग करने के लिए रुकी थी वहां पर 50% की सेल लगी हुयीं जिसका लोगो मजाक बनाया.
श्रीलंका की सीरीज के बाद करेंगे वापसी
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलने वाले कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से 5 जनवरी को टीम की कमान सँभालते हुए दिखेंगे. कोहली और अनुष्का ने 11 दिसम्बर को इटली के टस्कनी में शादी के बंधन में बंध गए थे, जिसके बाद इस जोड़ी ने भारत लौटने के बाद पहले दिल्ली में और फिर मुंबई में अपनी शादी की पार्टी सभी को दी थी.
जनवरी में लौट आयंगी अनुष्का
अनुष्का शर्मा जनवरी में ही दक्षिण अफ्रीका से भारत लौट आएँगी क्योंकी उन्हें आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग पूरी करनी है, वहीं भारतीय टीम इस दौरे से फरवरी में वापस आएगी. फ़िलहाल विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ दक्षिण अफ्रीका में काफी मज़े कर रहे है.
यहाँ पर देखिये कुछ ट्विट
Kohli South africa ke palika bazar se shopping karte hue😂😂 https://t.co/gfpZAcOgUz
— THE EYE DOCTOR 🇮🇳 (@sharad91mishra) January 1, 2018
Indians will always go for discounts, irrespective of earnings!
Virat Kohli, Anushka Sharma go shopping in Cape Town. https://t.co/EIfYpZtqtu
— Raj Shekhar (@raj_shekhar72) January 1, 2018
No matter if your husband is virat kohli, 50% sale will still be more orgasmic for a woman. pic.twitter.com/0vB3ag0IYP
— Aditi. (@Sassy_Soul_) December 31, 2017
https://twitter.com/Sassy_Soul_/status/947357604728135680
Net worth of virat kohli: 7.1$ million
Net worth of anushka sharma: 3.2$ million
Still shopping on 50% discount pic.twitter.com/m1ohHwHHAf— Ganesh Parmar (@Ganesh_parmar22) December 31, 2017
Thank you Kohli for shopping in small time places with sale.. I am going to show this picture to my wife and save money pic.twitter.com/ivLfhMo9xY
— Corporate Slave (@CorporateDalit) December 31, 2017
https://twitter.com/swagydelhians/status/947364977886732289