शार्दुल ठाकुर ने बताया कि कैसे शमी और उन्होंने कप्तान कोहली को बेयरस्टो के खिलाफ DRS लेने के लिए मनाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

शार्दुल ठाकुर ने बताया कि कैसे शमी और उन्होंने कप्तान कोहली को बेयरस्टो के खिलाफ DRS लेने के लिए मनाया

मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने नॉटिंघम टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की।

Mohammad Shami and Shardul Thakur. (Photo Source: BCCI)
Mohammad Shami and Shardul Thakur. (Photo Source: BCCI)

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम के मैदान में शुरु हुए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर शानदार शुरुआत की है। भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम की पहली पारी को जहां 183 के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका अदा की तो वहीं रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने 21 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया।

इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने मैच में टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम को पहले ही ओवर में रोरी बर्न्स के रूप में सबसे बड़ा झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया। यहां से टीम लगातार अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही सिर्फ कप्तान रूट ही अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हो सके।

पहले दिन मैच के दौरान DRS को लेकर भी काफी कशमकश भारतीय कप्तान विराट कोहली के मन में देखने को मिली। जिसमें पहले ऋषभ पंत उन्हें जैक क्रॉली की अपील पर DRS लेने के लिए मैदान में मनाते दिखे वहीं चायकाल के ठीक पहले मोहम्मद शमी की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्यू आउट की अपील पर भी कप्तान कोहली काफी दुविधा में दिखाई दिए।

शार्दुल ठाकुर ने बेयरस्टो के खिलाफ DRS लेने पर खोला राज

शमी की गेंद पर इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजी जॉनी बेयरस्टो के पैड से गेंद 2 बार जाकर जिसपर अपील करने पर अंपायर ने नकार दिया, वहीं टीम के बाकी खिलाड़ियों को 2 आवाज आने पर लगा कि गेंद बल्ले से भी टकराई है, जिस कारण सभी कप्तान कोहली से DRS ना लेने की अपील कर रहे थे।

इसी बीच मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे शार्दुल ठाकुर ने शमी का साथ देते हुए कप्तान कोहली से DRS लेने के लिए कहा और फिर उन्होंने अंपायर को इशारा किया। जिसके बाद तीसरे अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद बेयरस्टो को एलबीडब्लू आउट करार दिया। इस पूरी घटना के बारे में शार्दुल ठाकुर ने एक वीडियो में खुलासा किया जिसमें शमी भी उनके साथ बातचीत करते हुए दिख रहे हैं।

बेयरस्टो का विकेट काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ क्योंकि यहां से इंग्लैंड टीम के विकेट काफी तेजी से गिरना शुरू हुए और पूरी टीम 183 के स्कोर पर जाकर सिमट गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4 जबकि मोहम्मद शमी ने 3 विकेट हासिल किए वहीं शार्दुल ठाकुर के खाते में भी 2 महत्वपूर्ण विकेट आए।

यहां पर देखिए उस वीडियो को:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

close whatsapp