IPL 2024: विराट आपको दुख पहुंचाएगा, खासकर तब जब आप उसका तीन या चार बार कैच ड्रॉप करेंगे: कैमरन ग्रीन
पंजाब के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी कोहली ने
अद्यतन - May 10, 2024 6:11 pm

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) के मस्ट मैच विन मैच में टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कल 9 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में शानदार प्रदर्शन किया है।
आरसीबी के लिए खेलते हुए कोहली ने 47 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम पंजाब के सामने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान 241 रनों का एक मजबूत बनाने में सफल रही। तो वहीं यह पहला मौका नहीं था, जब कोहली ने बल्ले से विराट प्रदर्शन किया था। पंजाब से पहले वे पिछले दो मैचों में शानदार पारियां खेल चुके थे।
दूसरी ओर, अब पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन को लेकर आरसीबी के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन (Cameron Green) का बड़ा बयान सामने आया है। ग्रीन का कहना है कि विराट आपको दुख पहुंचाएगा, खासकर तब जब आप उसका तीन या चार बार कैच ड्रॉप करेंगे।
कैमरन ग्रीन ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि धर्मशाला में पंजाब किंग्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू मैच के खत्म होने के बाद पोस्ट मैच के दौरान कैमरन ग्रीन ने कोहली को लेकर कहा- उन्होंने मैच में विटेंज विराट की भूमिका निभाई, जैसा कि हम सभी उनके बारे में जानते हैं। क्रीज के दूसरे छोर से देखने पर मेरे लिए यह खूबसूरत पल था। यह विराट के आपके टीम में होने की खूबसूरती है। एक विरोधी टीम के नाते आप उन्हें इतने मौके नहीं दे सकते हैं।
ग्रीन ने आगे कहा- विराट आपको दुख पहुंचाएगा, खासकर तब जब आप उसका तीन या चार बार कैच ड्रॉप करेंगे। पंजाब के खिलाफ अपनी पारी के दौरान वह आक्रामक क्रिकेट खेलने की ओर देख रहे थे। विराट के कैच छूटने के बाद ऐसा लग रहा था कि उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है।