IND vs PAK मैच के दौरान हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख अनुष्का भाभी गुस्से से लाल-पीली हो गई थी
IND vs PAK मैच के बीच से एक नया वीडियो हो रहा है काफी वायरल।
अद्यतन - Jun 11, 2024 12:42 pm

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुए IND vs PAK मुकाबले के दौरान कई रोमांचक पल आए, टीम इंडिया की जीत से पहले और बाद में फैन्स का जोश देखने लायक था। साथ ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों की वाइफ भी इस महा मुकाबले को देखने पहुंची थी, इसी दौरान विराट की वाइफ यानी की अनुष्का शर्मा का एक अलग ही अवतार देखने को मिला।
New York में जमकर मना था जीत का जश्न
जी हां, IND vs PAK मैच के दौरान New York में नई दिल्ली जैसा माहौल था, जहां दोनों टीमों के फैन्स बड़ी स्क्रीन पर मुकाबला देख रहे थे। वहीं टीम इंडिया की जीत के बाद फैन्स ने जमकर जश्न मनाया था, इस दौरान ये फैन्स चक दे इंडिया गाने पर डांस करते हुए नजर आए थे और काफी अलग ही माहौल था।
अनुष्का भाभी किसे देख भड़क गई थी IND vs PAK मैच के दौरान?
*IND vs PAK मैच के बीच से एक नया वीडियो हो रहा है काफी वायरल।
*वायरल वीडियो में नजर आई विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा।
*जहां इस दौरान गुस्से में किसी से बात करती हुई दिखी अनुष्का शर्मा।
*साथ ही किसी तरफ आग बबूला होकर किया अनुष्का ने किया इशारा भी।
IND vs PAK मैच के बीच से अनुष्का शर्मा का ये वीडियो आया सामने
भारतीय टीम की जीत के बाद अभिनेत्री का कुछ ऐसा था रिएक्शऩ
विराट का बल्ला शांत है अभी तक
वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के खाते में भले ही दो लगातार जीत आ गई है, लेकिन टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली दोनों ही मैचों में सुपर फ्लॉप रहे हैं। जहां पहले मैच में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 1 रन ही बनाया थे, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ ये बल्लेबाज 4 रन बनाकर आउट हो गया। जो टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है, तो सूर्यकुमार यादव का हाल भी विराट जैसा ही अभी तक और वो भी दोनों मैचों में फेल रहे हैं अपनी बल्लेबाजी में। अब टीम इंडिया को अपना तीसरा मैच USA से खेलना है।