IPL में अपने खराब फॉर्म को लेकर पंजाब फ्रेंचाइजी की खुलेआम बेज्जती कर रहे वीरेंद्र सहवाग - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL में अपने खराब फॉर्म को लेकर पंजाब फ्रेंचाइजी की खुलेआम बेज्जती कर रहे वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से 6 सीजन खेल चुके हैं।

Virender Sehwag (Photo Source: Twitter)
Virender Sehwag (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान पंजाब किंग्स को लेकर हैरान कर देने वाला बयान दिया। बता दें, इस मैच के दौरान वीरेंद्र सहवाग कमेंट्री कर रहे थे।

वीरेंद्र सहवाग इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से 6 सीजन खेल चुके हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से 2008 से 2013 तक भाग लिया था और फिर 2014 और 2015 सीजन में अनुभवी बल्लेबाज ने किंग्स XI पंजाब की ओर से मैच खेले थे। दिल्ली फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए वीरेंद्र सहवाग ने 79 मुकाबलों में 159.35 के स्ट्राइक रेट से 2174 रन बनाए थे जिसमें 15 अर्धशतक और एक शतक भी शामिल है।

यही नहीं पंजाब फ्रेंचाइजी की ओर से उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2014 में 455 रन बनाए। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच के दौरान वीरेंद्र सहवाग हिंदी कमेंट्री में पंजाब किंग्स टीम का मजाक कर रहे थे। वीरेंद्र सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘जब मैं पंजाब में गया था तब मेरा स्ट्राइक रेट कम हो गया। वो कहते हैं ना की जैसी संगति वैसा बिहेव करते हो। तो वहां की संगति वैसी ही थी। जीतते थे नहीं खेलते अच्छे थे नहीं तो मेरा खेल और खराब हो गया।’

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पंजाब किंग्स ने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया

पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मोहाली में चार विकेट से हराया। हालांकि अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

पंजाब की टीम में सीजन में काफी मजबूत लग रही है और टीम इस सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। पंजाब किंग्स की कप्तानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शिखर धवन कर रहे हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए