मैंने कभी कप्तान बनने की इच्छा नहीं रखी- Virender Sehwag - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैंने कभी कप्तान बनने की इच्छा नहीं रखी- Virender Sehwag

साल 2013 में भारत के लिए खेला था सहवाग ने आखिरी इंटरनेशनल मैच

Virender Sehwag (Photo Source: Twitter)
Virender Sehwag (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और नजफगढ़ के नबाव के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि एक खिलाड़ी के तौर पर कप्तान बनने की उनकी कभी भी इच्छा नहीं थी।

गौरतलब है कि 2 हजार के दशक में जब राहुल द्रविड़ ने कप्तानी छोड़ी थी, तो उस समय ये अफवाहें काफी उड़ी थी कि वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट टीम की बागडोर अपन हाथ में लेना चाहते थे। लेकिन अब अपने एक ताजा इंटरव्यू में सहवाग ने कहा है कि बजाए टीम की कप्तानी करने के वह एमएस धोनी जैसे कप्तानों को बतौर सीनियर खिलाड़ी राय देने से अधिक खुश थे।

Virender Sehwag ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि संजय मांजरेकर के साथ जियो सिनेमा पर दिए एक इंटरव्यू में वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है। इस इंटरव्यू में सहवाग ने कहा- मेरी कभी ये इच्छा नहीं थी कि मुझे कप्तान बनाया जाए। मेरा दिमाग तेज था और अपनी राय खिलाड़ियों के साथ साझा करना चाहता था।

ग्रेग चैपल को धन्यवाद कि उनके बाद मैं कभी भी टीम का उपकप्तान नहीं बन सका। मैं बस अपने खेल से फैंस को मनोरंजन करना चाहता था। टीम की कप्तानी करने पर मेरा इतना ध्यान नहीं गया।

तो वहीं सहवाग ने अपने रिटायरमेंट को लेकर आगे कहा- मुझे नहीं पता था कि 2012-13 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों के बाद मुझे बाहर कर दिया जाएगा। मुझे अगर पता होता कि सेलेक्टर्स मेरी ओर नहीं देख रहे हैं तो उस समय मैं खुद अपनी इच्छा से संन्यास की घोषणा कर देता। मेरा समझना है कि टीम का चयन प्रदर्शन के आधार पर किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- ‘Bazball’ आधिकारिक तौर पर कोलिन्स इंग्लिश डिक्शनरी के अगले संस्करण का हिस्सा होगा

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए