वीरेन्द्र सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के बाद किया ट्विट लेकिन मिला जवाब
अद्यतन - फरवरी 6, 2018 7:07 अपराह्न

भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं, जहाँ पर तीन मैच की टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने छह मैच की वनडे सीरीज में इस समय 2-0 की बढ़त ले रखी है और इन दोनों ही मैच में भारतीय टीम के लिए जीत में अहम भूमिका लेग स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और युज्वेंद्र चहल ने निभायीं जिन्होंने दूसरे वनडे में मिलकर 8 विकेट हासिल किये जिस कारण अफ़्रीकी बल्लेबाज पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सके थे.
सहवाग ने उड़ाया मजाक
भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग हमेशा अपने मजाकिया अंदाज के लिए चर्चा का विषय बने रहते है और इस बार भी उन्होंने दूसरे वनडे मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम जब 119 रन बनाकर आलआउट हो गयीं उसके बाद अंपायर ने लंच ब्रेक ना करके पांच मिनट बाद ही भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने के उतार दिया और उसके बाद जब सिर्फ 2 रन इस मैच को जीतने के लिए चाहिए थे उस समय अंपायर ने लंच कर दिया जिसके बाद ट्विटर पर सहवाग ने इस बात को बेहद मजाकिया अंदाज में ट्विट करते हुए उनकी तुलना पब्लिक सेक्टर के बैंक कर्मियों से कर दी.
यहाँ पर देखिये सहवाग का ट्विट
Umpires treating Indian batsmen like PSU Bank treat customers. Lunch ke baad aana #INDvSA
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 4, 2018
बैंककर्मियों ने दिया जवाब
सहवाग के इस ट्विट पर पब्लिक सेक्टर बैंक में काम करने वाले कर्मियों ने उनके इस ट्विट को बेहद गंभीरता से लेते हुए हुए तुरंत जवाब दे दिया जिसमे काफी कर्मियों ने उनके इस ट्विट पर अपनी आपत्ति को दर्ज कराया लेकिन सहवाग ने उनके इस विरोध को भी अपने एक ट्विट से जवाब दिया. दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 7 फरवरी को तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा.
यहाँ पर देखिये बैंककर्मियों के जवाब
With due all respect to Multan ke sultan… PSU bank employee are those who made world record in PMJDY . (Jan dhan yojna ) .. serve the whole country at the time of demonitasation … U should never use this kind of irresponsible language. Really upset . Never expected from u
— Ankit vishnoi (@A_K_Vishnoi) February 4, 2018
I work in PSU bank. We never ask our customers to come after lunchtime.
— reshmi aneesh (@reshmikarottu) February 5, 2018
यहाँ पर देखिये सहवाग का जवाब
You are also an exception. Apart from lunch most others also have the excuse of server kharaab, printer nahi chal raha. Unfortunately hasn’t changed in most sarkaari departments https://t.co/faeYzdyRBy
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 5, 2018
Bura na maan bhai. Tu exception hai. Most Sarkaari banks , infact most sarkaari departments don’t care for the common man. The attitude is like Maai Baap , as if they are doing a favour if they do their job. https://t.co/CRfkuSQCEb
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 5, 2018