LLC सीजन 2: गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के कप्तान होंगे वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर - क्रिकट्रैकर हिंदी

LLC सीजन 2: गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के कप्तान होंगे वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर

कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में इसके मुकाबले खेले जाएंगे।

 

Virender Sehwag and Gautam Gambhir
Virender Sehwag and Gautam Gambhir. (Photo Source: Twitter)

1 सितंबर यानी आज लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) की फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने-अपने कप्तानों की घोषणा की। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अदाणी के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स (GG) का नेतृत्व करेंगे, जबकि गौतम गंभीर जीएमआर स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली इंडिया कैपिटल्स (IC) के कप्तान होंगे। तमाम प्रशंसक इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अपने समय के आक्रामक बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग को हमेशा गेंदबाजों के ऊपर दबाव डालते हुए देखा गया है। उनका सिर्फ एक ही मानना है, गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाना।

गुजरात जायंट्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, ‘क्रिकेट मैदान पर एक बार फिर से उतरने के लिए मैं बेताब हूं। अदाणी ग्रुप हमारी टीम की प्रिंसिपल है और गुजरात जायंट्स जैसी पेशेवर टीम का मैं हिस्सा हूं यह जानकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। अपनी क्रिकेटिंग पारी को मैं एक बार फिर से शुरू करने जा रहा हूं। मैंने हमेशा बिना डरे क्रिकेट खेला है और आगे भी मैं इसी तरीके से खेलता रहूंगा। मैं इस चीज के लिए भी काफी बेताब हूं कि मेरी टीम में और कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे।’

वहीं, दूसरी तरफ गौतम गंभीर जो इंडिया कैपिटल्स टीम की कप्तानी करेंगे, ने कहा कि, ‘मैंने हमेशा इस बात पर भरोसा किया है कि क्रिकेट एक टीम खेल है और टीम का कप्तान हमेशा अच्छा होना चाहिए। मुझे यह सुनकर काफी अच्छा लग रहा है कि मैं इंडिया कैपिटल्स का कप्तान हूं। मैं अपना शत-प्रतिशत दूंगा और अपनी टीम की जीत में भी अहम योगदान दूंगा। मैं लीजेंड्स लीग क्रिकेट को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं और आने वाले मुकाबलों का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’

इस बार मजा होगा दोगुना: रमन रहेजा

अब जब इस टूर्नामेंट में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर दोनों ही खेलते हुए नजर आएंगे तो आप खुद ही सोच सकते हैं कि गेंदबाजों का क्या हाल होगा। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि, ‘जब आपकी टीम के कप्तान ही खुद इतने शानदार हों तो टीम को काफी प्रोत्साहन मिलेगा। मैं सभी खिलाड़ियों का इस लीग में स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि तमाम प्रशंसकों को इस टूर्नामेंट को देखने में काफी मजा आएगा।’

बता दें, 16 सितंबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। यह टूर्नामेंट पहली बार भारत में खेला जा रहा है। कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में इसके मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में होगा। प्लेऑफ और फाइनल के लिए अभी जगह की घोषणा नहीं हुई है।

close whatsapp