मुंबई पर बरसे वीरेंद्र सहवाग, पांड्या-सपोर्ट स्टाफ समेत खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करी; जानें असली वजह?

मुंबई पर बरसे वीरेंद्र सहवाग, पांड्या-सपोर्ट स्टाफ समेत खिलाड़ियों पर की सख्त कार्रवाई की मांग; जानें असली वजह?

वीरेंद्र सहवाग ने हार्दिक पांड्या-सपोर्ट स्टाफ समेत खिलाड़ियों पर की सख्त कार्रवाई की मांग।

Virender Sehwag
Virender Sehwag (Pic Source : X)

कोलकाता से हार के बाद मुंबई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। मुंबई ने 11 मैचों में आठ मैच हारे हैं और केवल 3 मैच जीत पाई है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस सीजन बेहद खराब रहा है। मुंबई के प्रदर्शन को लेकर कई दिग्गजों ने तीखी बातें कही हैं। लेकिन वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने मुंबई (MI)टीम मैनेजमेंट को सुझाव दिया है कि सपोर्ट स्टाफ और मुंबई टीम के कप्तान के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने टीम की बल्लेबाजी पर भी बेहद सख्त बयान दिया है। 

क्रिकबज से बात करते हुए सहवाग ने पांड्या (Hardik Pandya) के बल्लेबाजी क्रम की ओर इशारा किया। सहवाग का कहना है कि जब पांड्या गुजरात टाइटंस के लिए खेलते थे तो वह हमेशा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते थे। वहीं, नंबर 7 और नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए पांड्या और टिम डेविड को देखकर पूरा क्रिकेट जगत हैरान था। सहवाग ने टीम के मालिकों से इस बारे में गंभीर सवाल उठाने का आग्रह किया और सुझाव दिया कि बल्लेबाजी क्रम में इतने बड़े बदलाव के पीछे स्पष्टीकरण मांगा जाना चाहिए।

हार्दिक पांड्या और टिम डेविड के बल्लेबाजी क्रम के बारे में बात करते हुए सहवाग ने कहा कि-

“जब हार्दिक पांड्या गुजरात के कप्तान थे तो उन्होंने लगातार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। तो जब वह मुंबई इंडियंस में आए तो क्या हुआ ? मैं अनुभवी खिलाड़ियों को इतनी देर से और निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते देखकर आश्चर्यचकित हूं। टीम प्रबंधन को खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और उनसे जवाब मांगना चाहिए कि वास्तव में क्या हो रहा है और बल्लेबाजी क्रम क्यों बदला गया है। यहां टीम के कप्तान, बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच और सपोर्ट स्टाफ सभी दोषी हैं। टीम मालिकों को सख्त रुख अपनाने की जरूरत है।”

क्या हार्दिक-डेविड इतने खराब खिलाड़ी हैं? – सहवाग

पांड्या और डेविड को देर से बल्लेबाजी के लिए भेजने के बारे में सहवाग ने कहा-

“KKR ने आखिरी ओवरों के लिए आंद्रे रसेल को बचाया था। लेकिन मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या और टिम डेविड को देर से क्यों भेजा। आपको इससे क्या मिला? अभी काफी गेंदें और विकेट बाकी थीं। आपको या तो जल्दी बल्लेबाजी करने आना चाहिए था और मैच जल्दी खत्म करना चाहिए था। मुझे समझ नहीं आता कि वो आखिर में आके क्या करते हैं। क्या वे (पांड्या और डेविड) इतने खराब खिलाड़ी हैं कि अगर वे जल्दी बल्लेबाजी करने आएंगे तो आउट हो जाएंगे?”

close whatsapp