वीरेंद्र सहवाग ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने स्क्वॉड को लेकर खुलासा किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीरेंद्र सहवाग ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने स्क्वॉड को लेकर खुलासा किया

पूर्व भारतीय बल्लेबाज के मुताबिक रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी करनी चाहिए और सलामी बल्लेबाज के रूप में उनके साथ यशस्वी जायसवाल को खेलना चाहिए।

Virender Sehwag. (Image Source: Twitter)
Virender Sehwag. (Image Source: Twitter)

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत जल्द ही होने वाली है। यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में जून महीने में खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपनी संभावित भारतीय प्लेइंग XI की घोषणा की है।

Club Prairie फायर पॉडकास्ट में वीरेंद्र सहवाग ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की अपनी भारतीय टीम को लेकर बताया। पूर्व भारतीय बल्लेबाज के मुताबिक रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी करनी चाहिए और सलामी बल्लेबाज के रूप में उनके साथ यशस्वी जायसवाल को खेलना चाहिए। सहवाग की मानें तो विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को टीम में शामिल करना चाहिए।

सबसे हैरान कर देने वाला फैसला वीरेंद्र सहवाग का यह रहा कि उन्होंने इस टीम में हार्दिक पांड्या को जगह नहीं दी है। वीरेंद्र सहवाग की प्लेइंग XI में ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा को जगह मिली है। यही नहीं तेज गेंदबाजों की लिस्ट में संदीप शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है।

पूर्व बल्लेबाज ने स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को जगह दी है जबकि सहवाग के मुताबिक रिंकू सिंह या शिवम दुबे में किसी एक को फिनिशर के रूप में टीम में शामिल करना चाहिए।

यह रही वीरेंद्र सहवाग की संभावित भारतीय प्लेइंग XI, टी20 वर्ल्ड कप के लिए:

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह या शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, संदीप शर्मा

बता दें, इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का 2024 सीजन खेला जा रहा है और इन सभी खिलाड़ियों ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि वीरेंद्र सहवाग ने इन खिलाड़ियों को अपनी संभावित प्लेइंग XI में शामिल किया है। रिपोर्ट के मुताबिक बहुत जल्द टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा सकती है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?