हम अमीर लोग हैं, हमें लीग खेलने के लिए गरीब देशों में नहीं जाना चाहिए: वीरेंद्र सहवाग - क्रिकट्रैकर हिंदी

हम अमीर लोग हैं, हमें लीग खेलने के लिए गरीब देशों में नहीं जाना चाहिए: वीरेंद्र सहवाग

इन दिनों जारी आईपीएल में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं सहवाग

Virender Sehwag (Photo Source: Twitter)
Virender Sehwag (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) मैदान पर जहां अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, तो वहीं अब रिटायरमेंट के बाद लगातार अपने बोल्ड बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं।

तो वहीं हाल में ही उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे एक बार फिर क्रिकेट जगत का ध्यान सहवाग की ओर गया है। बता दें कि सहवाग ने कहा है कि हम लोग अमीर हैं और हमें दूसरी टी20 लीग खेलने के लिए किसी गरीब देश में नहीं जाना चाहिए।

सहवाग ने अन्य टी20 लीग्स को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के साथ एक चर्चा में Club Prairie Fire podcast पर वीरेंद्र सहवाग से एक सवाल पूछा गया। सवाल था ‘क्या आप ऐसा समय देखते हैं जब भारतीय खिलाड़ी कभी अन्य टी20 लीगों में जाकर खेल सकेंगे?’ तो इस सवाल का जबाव सहवाग ने बड़े ही बोल्ड अंदाज में दिया है। सहवाग ने कहा- नहीं, हमें जरूरत नहीं है, हम अमीर लोग हैं। हम दूसरी टी20 लीग खेलने के लिए किसी गरीब देश में नहीं जाते।

इसके अलावा उन्होंने इस शो में कहा कि जब उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम से ड्राॅप कर दिया गया था, तो उन्हें बीबीएल फ्रेंचाइजी से ऑफर आया था, लेकिन सहवाग ने उस ऑफर को ठुकरा दिया था। सहवाग ने इस किस्से को लेकर कहा-

मुझे आज भी याद है जब मुझे भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था, मैं उस समय आईपीएल खेल रहा था, तभी मुझे BBL से ऑफर आया कि मुझे बिग बैश में हिस्सा लेना चाहिए। मैंने कहा ठीक है कितने पैसे मिलेंगे, उन्होंने कहा 1 लाख डाॅलर। मैंने कहा कि इतने पैसे तो मैं अपनी छुट्टियों पर खर्च कर सकता हूं। उस बात से एक दिन पहले की रात का बिल ही 1 लाख डाॅलर था।

close whatsapp