हेनरिक क्लासें की शानदार पारी के बाद सहवाग ने ट्विट कर उनके लिए कही ये बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

हेनरिक क्लासें की शानदार पारी के बाद सहवाग ने ट्विट कर उनके लिए कही ये बात

Virender Sehwag
(Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरकार भारत के खिलाफ अपने खेल का स्तर उपर उठाते हुए दूसरे टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज़ करते हुए इस तीन मैच की टी20 सीरीज को 1-1 से बराबर करने का काम किया. सेंचुरियन में खेले गयें दूसरे टी20 मैच में अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की और इस जीत का मुख्य श्रेय विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासें को जाता है जिन्होंने 30 गेंदों में 69 रन की तेज पारी खेलकर भारत से इस मैच को पूरी तरह से छीन लिया.

 

केपटाउन में होगा सीरीज का निर्णय

अब इस तीन मैच की टी20 सीरीज का निर्णय केपटाउन में होने वाले सीरीज का आखिरी मैच में विजेता का निर्णय होगा और इस मैच में भारतीय टीम को एक बार फिर से अपने खेला का स्तर कही अधिक उपर करते हुए अफ्रीका को कोई भी मौका नहीं देना होगा क्योंकी इस जीत के बाद अफीका की टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ हो गया जिस कारण इस दौरे का आखिरी मैच भारतीय टीम जीत के साथ खत्म करना चाहेगी ताकि वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज में जीतकर इस दौरे का अंत सुखद हो सके.

सहवाग ने की क्लासें की तारीफ़

हेनरिक क्लासें की शानदार पारी के बाद उनकी तारीफ हर जगह हो रही है क्योंकी वनडे सीरीज में भी अफ्रीका की टीम को एकमात्र मैच जीतना नसीब हुआ था और उसमे भी क्लासें ने शानदार बल्लेबाजी करके टीम की जीत में अहम योगदान दिया था और इसके बाद टी20 मैच में भी उनकी ही पारी से अफ्रीका को जीत दिलाने पर उनके बल्ले का काफी योगदान रहा था और इसी के बाद भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने क्लासें की तारीफ में एक ट्विट करते हुए उनकी बधाई की.

क्लास ले ली भाई

वीरेन्द्र सहवाग ने हेनरिक क्लासें की बधाई करते हुए इस दूसरे टी20 मैच के बाद ट्विट करते लिखा कि “भईया क्लासें ने तो आज क्लास ले ली, छक्के पर छक्का.” क्लासें ने इस मैच में भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जमकर खबर ली जिस कारण चहल ने इस मैच में स्स्बे खराब गेंदबाजी तो की ही साथ वे भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में एक मैच में सबसे अधिक रन देने वाले गेंदबाज बन गयें है.

यहाँ पर देखिये सहवाग का ट्विट

close whatsapp