वीरेेंद्र सहवाग ने बताया किस कप्तान की वजह से विदेशों में हमने जीतना सीखा - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीरेेंद्र सहवाग ने बताया किस कप्तान की वजह से विदेशों में हमने जीतना सीखा

RJ रौनक के यूट्यूब शो में नजर आए थे वीरेंद्र सहवाग।

Virender Sehwag (Photo by MONEY SHARMA/AFP/Getty Images)
Virender Sehwag (Photo by MONEY SHARMA/AFP/Getty Images)

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय क्रिकेट को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है। सहवाग का मानना है कि वर्तमान BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली महेंद्र सिंह धोनी की तुलना में एक बेहतर कप्तान थे। वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक, सौरव गांगुली को नई टीम का गठन करना पड़ा था, वहीं इस मामले में धोनी काफी भाग्यशाली रहे थे क्योंकि उन्हें बनी बनाई टीम का नेतृत्व करने को मिला था।

गांगुली-धोनी में सहवाग ने किसे चुना बेहतर कप्तान?

हाल ही में RJ रौनक के यूट्यूब शो ’13 जवाब नहीं’ में वीरेंद्र सहवाग ने शिरकत किया था। उस शो में RJ रौनक से बातचीत करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, “कप्तान के तौर पर दोनों ही महान थे, लेकिन मुझे लगता है कि दोनों के बीच सौरव गांगुली बेहतर कप्तान थे क्योंकि उन्होंने नए सिरे से टीम का निर्माण किया था और नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी थी। उन्होंने टीम को विदेश में जीतना सिखाया। हमने उनकी कप्तानी में कुछ मैचों को ड्रॉ किया, जबकि कुछ मैचों में जीत भी हासिल की। धोनी इस मामले में काफी भाग्यशाली थे क्योंकि उन्हें सौरव गांगुली की बनाई हुई टीम मिली।”

सहवाग ने इस बातचीत में और क्या कहा?

इस शो में आगे वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि मोहाली का मैदान उनका सबसे पसंदीदा मैदान था। सहवाग ने इस पर कहा कि, “मुझे मोहाली हमेशा पसंद रहा है। वहां खेलकर मुझे बहुत आनन्द मिला है। जब भी मैं वहां बल्लेबाजी करने जाता था तो मुझे ऐसा महसूस होता था कि मैं रन बनाऊंगा। और वहां पर बड़े-बड़े सोफा भी मौजूद हैं इसलिए अगर जल्दी आउट भी हो गए तो उस सोफा पर आप आराम से बैठकर उसका लुत्फ उठा सकते हैं।” सहवाग ने आगे कहा कि, “मोहाली के अलावा मेलबर्न का मैदान मुझे काफी पसंद था। वहां का खाना काफी अच्छा होता है। मुझे वहां पर भी ऐसा लगता था कि मैं फिर से रन बनाऊंगा।”

वीरेंद्र सहवाग के करियर पर एक नजर

*वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
*टेस्ट में सहवाग ने 8586 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में उनके नाम 8273 रन दर्ज हैं।
*वहीं, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सहवाग ने 394 रन बनाए हैं।
*सहवाग अपने करियर में 38 शतक और 72 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

यहां देखिए सहवाग का RJ रौनक के साथ इंटरव्यू:

close whatsapp