वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान कहा- सिर्फ टी-20 क्रिकेट आगे बढ़ने का रास्ता नहीं है - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान कहा- सिर्फ टी-20 क्रिकेट आगे बढ़ने का रास्ता नहीं है

फ्रेंचाइजी क्रिकेट के बढ़ने से खुश नहीं है वीरेंद्र सहवाग।

Virender Sehwag. (Photo by MONEY SHARMA/AFP via Getty Images)
Virender Sehwag. (Photo by MONEY SHARMA/AFP via Getty Images)

क्रिकेट के पिछले एक दशक को देखेंगे तो वनडे और टेस्ट क्रिकेट की तुलना में टी-20 क्रिकेट अधिक हावी रहा है। जिसके कारण कई देशों के खिलाड़ी नेशनल टीम से खेलने की बजाए, इन फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलने को ज्यादा महत्व देते हैं।

तो वहीं भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टी-20 क्रिकेट पर अपनी एक अलग ही राय रखते हैं। सहवाग का मानना है कि भविष्य में टी-20 क्रिकेट ही आगे बढ़ने का रास्ता नहीं हैं और वनडे और टेस्ट क्रिकेट को भी उसी प्रकार का महत्त्व दिया जाना चाहिए। हालांकि अपने दिए बयान में सहवाग इस बात के सहमत थे कि टी-20 और फ्रेंचाइजी लीग खेलकर खिलाड़ी अधिक पैसा कमाते हैं।

सहवाग का टी-20 क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान

न्यूज 18 के हवाले से पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि टी-20 क्रिकेट ही आगे बढ़ने का रास्ता है। टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट बना रहेगा क्योंकि आईसीसी इस बात को सुनिश्चित करता है टीमें इसे खेले और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप का आयोजन करता है। टेस्ट क्रिकेट और वनडे इसका हिस्सा है कि खेल कैसे आगे बढ़ता है।

सहवाग ने आगे के कहा, मुझे लगता है कि यह क्रिकेट खेलने का सबसे अच्छा समय है क्योंकि भले ही आप अपने देश के लिए नहीं खेलते हैं पर आप सिर्फ ये टी-20 लीग खेलते हैं तो आप आर्थिक रूप से सुरक्षित हैं।

बता दें कि पिछले कुछ समय से टी-20 लीग की भरमार देखने को मिली, आज के समय में लगभग हर एक देश की अपनी एक टी-20 लीग है तो वहीं साउथ अफ्रीका की SA20 लीग और यूएई की इंटरनेशनल लीग टी-20 का पहला सीजन शुरू होने के लिए एक दम तैयार हैं।

वहीं आप फ्रेंचाइजी टी-20 क्रिकेट लीग के क्रेज का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इन लीग्स में क्रिकेट खेलने के लिए कुछ खिलाड़ी देश की तरफ से भी नहीं खेलते हैं।

close whatsapp