राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते देखना चाहते हैं वीरेंद्र सहवाग

संजू सैमसन नहीं…. RR के इस खिलाड़ी को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते देखना चाहते हैं वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ''युजवेंद्र चहल टी20 क्रिकेट के महान गेंदबाज हैं। मुझे उम्मीद है कि आगामी विश्व कप में उन्हें मौका मिलेगा।”

Rajasthan Royals (Image Source: BCCI-IPL)
Rajasthan Royals (Image Source: BCCI-IPL)

आईपीएल 2024 के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। इसके साथ ही राजस्थान की टीम 8 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में राजस्थान के युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने कुल 2 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि हम उन्हें वर्ल्ड कप में खेलते देखना चाहते हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ”युजवेंद्र चहल टी20 क्रिकेट के महान गेंदबाज हैं। लेकिन उन्होंने वर्ल्ड कप नहीं खेला। टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है, लेकिन वह टीम से बाहर हैं। उन्होंने आईपीएल में अपना क्लास दिखाया और उनकी गेंदबाजी आरसीबी की हार का कारण बनी। चहल बल्लेबाज के दिमाग के मुताबिक गेंदबाजी करते हैं और शानदार गेंदबाजी करते हैं। हम चहल को ‘सुखा बॉडीगार्ड’ कहते हैं। मुझे उम्मीद है कि आगामी विश्व कप में उन्हें मौका मिलेगा।”

RR के लिए तीसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका 

युजवेंद्र चहल ने आरसीबी के खिलाफ मैच में कुल 2 विकेट लिए, उन्होंने फाफ डु प्लेसिस और फिर कैमरून ग्रीन को आउट किया। चहल अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। अगर वह आगामी मैच में 3 विकेट ले लेते हैं तो वह राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे। चहल के खाते में फिलहाल 56 विकेट हैं। वहीं, शेन वॉर्न ने राजस्थान के लिए खेलते हुए 58 विकेट लिए थे, जो तीसरे स्थान पर हैं। चहल उनका रिकॉर्ड तोड़ते ही राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे।

राजस्थान आईपीएल में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम है –

आईपीएल इतिहास में यह 6वीं बार है जब किसी टीम ने सीजन के पहले 4 मैचों में लगातार जीत हासिल की है। इससे पहले 2015 में भी राजस्थान रॉयल्स ने सीजन के शुरुआती 4 में से 4 मैच जीते थे। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स आईपीएल इतिहास में अपने शुरुआती 4 मैच लगातार दो बार जीतने वाली पहली टीम बन गई। राजस्थान के अलावा कोई भी टीम दो बार यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई है।

एक आईपीएल सीजन में लगातार 4 मैच जीतने वाली पहली टीम –

  • 2008 – चेन्नई सुपर किंग्स
  • 2009 – डेक्कन चार्जर्स
  • 2014 – पंजाब किंग्स
  • 2015 – राजस्थान रॉयल्स
  • 2021 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • 2024 – राजस्थान रॉयल्स

close whatsapp