सहवाग ने पूछा, फेवरेट IPL टीम का फिल्मी नाम बताओ, मिला यह जवाब
अद्यतन - Mar 23, 2019 3:12 pm
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर अपने चुटिले अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर ट्विटर पर जो लिख्ते हैं वह विटी होता है और लोग उसे पसंद करते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने कुछ पूछा है जिसका जवाब फैंस दे रहे हैं।
आईपीएल का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल के 12वें संस्करण का लुत्फ उठाने के लिए सभी तैयार हैं। इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर एक मज़ेदार सवाल पूछा है, जिसके जवाब भी लोग मज़ेदार अंदाज़ में दे रहे हैं।
सहवाग ने ट्वीट करते हुए पूछा कि आप अपनी आईपीएल टीम को कौन सा फिल्मी नाम देना चाहेंगे। इस पर यूज़र्स ने कई तरह के नाम अपनी अपनी फेवरेट आईपीएल टीम को दिए।
What movie name do you associate with your favourite IPL team ?
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 23, 2019
एक यूज़र ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु टीम को अपनी फेवरेट टीम बताते हुए नाम दिया एवेंजर्स।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए ही एक यूज़र ने नाम सुझाया केएफजी। मुंबई इंडियंस के लिए एक यूज़र ने लिखा सिंघम।
आरके नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि महेंद्र बाहुबली धोनी। इस जवाब पर बहुत सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसके आईपीएल टीमों के लिए दक्षिण भारतीय फिल्मों के नाम सुझाए गए। आप भी सुझाएं कोई नाम अगर आपको कुछ ध्यान में आ रहा हो तो बताएं कोई फिल्मी नाम।