Wahab Riaz ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट, जानें उनके द्वारा बनाए गए कुछ खास रिकाॅर्ड  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Wahab Riaz ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट, जानें उनके द्वारा बनाए गए कुछ खास रिकाॅर्ड 

साल 2008 में Wahab Riaz ने किया था पाकिस्तान के लिए डेब्यू

Wahab Riaz
NOTTINGHAM, ENGLAND – JUNE 03: Wahab Riaz

Wahab Riaz Retirement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने आज 16 अगस्त, बुधवार को क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि वह करीब तीन साल से नेशनल टीम से बाहर चल रहे थे। तो वहीं आज उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है।

बता दें कि वहाब ने अपने रिटायरमेंट की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। वहाब ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा- इंटरनेशनल पिच से वापिस हो रहा हूं, एक शानदार यात्रा के बाद, मैंने इंटनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। पीसीबी, मेरे परिवार, कोचों, सलाहकारों, टीम के साथियों, फैंस और मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद। फ्रेंचाइजी क्रिकेट की दुनिया में आने वाला रोमांचक समय!

देखें वहाब रियाज का ट्वीट:

Wahab Riaz का इंटरनेशलन क्रिकेट करियर:

दूसरी ओर आपको वहाब रियाज के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में बताएं तो वह साल 2008 में पाकिस्तान के लिए वनडे डेब्यू करने में कामयाब रहे थे, वहीं अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने बहुत ही जल्द पाकिस्तान के लिए टी-20 और टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू कर लिया था।

बता दें कि वहाब ने अपने रिटायरमेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी-20 मैच खेल लिए थे। तो वहीं इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 83, वनडे में 120 और टी-20 में कुल 34 विकेट अपने नाम किए थे।

साथ ही आपको बता दें कि वह पिछले करीब तीन साल से नेशनल टीम से बाहर चल रहे थे। तो वहीं अब जाकर उन्होंने अपने 15 साल के इंटरनेशल क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। लेकिन अब भी वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

close whatsapp