Wanindu Hasaranga

Wanindu Hasaranga के खिलाफ आईसीसी ने लिया कड़ा एक्शन, दो मैचों के लिए कर दिया सस्पेंड

हसरंगा को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन करने का दोषी पाया गया

Wanindu Hasaranga (Photo Source: Twitter)
Wanindu Hasaranga (Photo Source: Twitter)

22 मार्च से श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन इससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। आईसीसी ने ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए निलंबित कर दिया है।

दरअसल, हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान हसरंगा को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। यह घटना 37वें ओवर में घटी, जब उन्होंने अंपायर से अपनी टोपी छीनी और मैच के दौरान अंपायरिंग का मजाक उड़ाया।

Wanindu Hasaranga दो टेस्ट के लिए सस्पेंड

हसरंगा की इस हरकत के बाद आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया। साथ ही 3 डिमेरिट अंक भी मिले। जिससे 24 महीने की अवधि में हसरंगा के 8 डिमेरिट अंक हो गए हैं। इसके बाद आईसीसी ने कड़ा एक्शन लेते हुए दो टेस्ट मैचों के लिए उन्हें निलंबित कर दिया है।

आपको बता दें कि वानिंदु हसरंगा ने ह्वाइट बॉल क्रिकेट में फोकस करने के लिए अगस्त 2023 में टेस्ट से संन्यास ले लिया था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने उन्हें टीम में वापस बुलाया। हसरंगा ने श्रीलंका के लिए अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें चार विकेट मिले हैं। आखिरी बार हसरंगा ने 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ ही घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच खेला था।

IPL 2024 में खेलते नजर आएंगे Wanindu Hasaranga

वानिंदु हसरंगा आईपीएल के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने मिनी ऑक्शन में 1.5 करोड़ रुपये में शामिल किया। इससे पहले वह पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे। लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे, जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

 

close whatsapp