वानिन्दु हसरंगा IPL 2024 से हुए बाहर

सीजन के बीच में SRH को लगा बड़ा झटका, वानिन्दु हसरंगा IPL 2024 से हुए बाहर

वानिन्दु हसरंगा को SRH ने ऑक्शन में 1.5 करोड़ में खरीदा था।

Wanindu Hasaranga. (Image Source: Getty Images)
Wanindu Hasaranga. (Image Source: Getty Images)

IPL 2024 में सुराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है। SRH की टीम इस सीजन दो मुकाबले खेले हैं, जहां उन्हें एक में KKR के खिलाफ करीबी हार मिली थी, वहीं दूसरे में MI के खिलाफ उन्हें जीत नसीब हुई। वहीं सीजन के तीसरे मुकाबले से पहले हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका लगा है।

टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा बाईं एड़ी की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वे अभी तक भारत भी नहीं पहुंचे थे, इस वजह से वो शुरुआती दो मैचों का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे और अब खबर ये आई है कि वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। चोटिल होने की वजह से इस बार आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

वानिन्दु हसरंगा को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दी बड़ी अपडेट

श्रीलंका की वेबसाइट न्यूजवायर के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने शनिवार 30 मार्च को पुष्टि की कि श्रीलंका के टी20 कप्तान वानिंदु हसरंगा बाईं एड़ी की चोट के कारण पूरे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मौजूदा सीजन से बाहर हो जाएंगे। हसरंगा की अनुपस्थिति की पुष्टि करते हुए,  SLC के CEO एश्ले डिसिल्वा ने संडे टाइम्स अखबार को बताया, “वह आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, क्योंकि उन्हें पोडियाट्रिस्ट से मिलने के बाद कुछ रिहैब की जरूरत है।”

डिसिल्वा ने आगे बताया, “हसरंगा की एड़ी में सूजन है और वह इंजेक्शन के साथ खेल रहे हैं। इसलिए उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले इस चोट को पूरी तरह से ठीक करने का फैसला किया है और हमें इस साल आईपीएल को छोड़ने के अपने फैसले के बारे में सूचित किया है।” ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा अपनी एड़ी परेशानी के संबंध में विशेषज्ञ की सलाह लेने के लिए दुबई जाएंगे।

आपको बता दें कि, आईपीएल के ठीक बाद टी-20 विश्व कप 2024 खेला जाएगा, जो यूएसए और वेस्टइंडीज में होगा। ऐसे में अब देखना ये होगा कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले वो खुद को फिट कर पाते हैं या नहीं।

close whatsapp